ETV Bharat / state

गोहाना: बेटे को केस से बाहर निकालने के लिए मां से मांगे साढ़े तीन लाख रुपये, 3 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज - gohana news

सोनीपत के मोहाना थाना से एक बड़ा संगीन मामला सामने आया है. जहां एक नामजद आरोपी को मुकदमे से बाहर निकालने के लिए साढ़े तीन लाख रुपये मांगे जाने का आरोप है. ये आरोप मोहाना थाने के तीन पुलिसकर्मियों पर लगा है. आरोप लगाने वाली नामजद आरोपी की मां है.

सोनीपत मोहाना थाना
सोनीपत के मोहाना थाना
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 5:54 PM IST

सोनीपत: गोहाना के मोहाना थाना में दर्ज हत्या के प्रयास और लूटपाट के मामले में नामजद आरोपी को मुकदमे से बाहर निकालने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है.

इस मामले में आरोपी युवक की मां ने आरोप लगाते हुए आईजी को शिकायत दी थी. जिस पर अब मोहाना थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मोहाना के तत्कालीन थाना प्रभारी समेत तीन आरोपियों को लाइन में भेज दिया गया है. मोहाना डीएसपी मामले की जांच कर रहे हैं.

मोहाना (गोहाना) से आया गंभीर मामला सामने

क्या है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें
करनाल के असंध की रहने वाली राजबाला ने आईजी व एसपी को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि उसके बेटे वीरेंद्र को गांव रतनगढ़ के पास हथियार के बल पर गाड़ी लूटने, मारपीट करने और जान से मारने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

मामले को लेकर वो कई बार मोहाना थाने में आई थी. जहां पुलिसकर्मियों ने उसके बेटे को केस से निकालने के लिए साढ़े तीन लाख रुपये देने की मांग कर दी. राजबाला ने शिकायत में लिखा कि वो इतने पैसे देने में असमर्थ थी. महिला ने बताया कि थाने में तैनात एएसआई बलजीत, एचसी सतपाल और थाना प्रभारी संदीप उस पर पैसे देने का दबाव बनाते थे.

जिस पर उसने मामले की रिकॉर्डिंग कर आईजी को शिकायत के साथ भेज दी है. जिस पर आईजी के आदेश पर तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन में भेज दिया और महिला के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- TIK TOK ने उजाड़ दिया हंसता-खेलता परिवार! विवाद के बाद पति और पत्नी ने किया सुसाइड

19 अगस्त को हुए मामले में नामजद है महिला का बेटा
गांव करेवड़ी निवासी कृष्ण ने 19 अगस्त को पुलिस को बताया था कि वो अपने साथी गांव लुहारी टिब्बा निवासी संदीप के साथ कार में सवार होकर शहर से गांव की ओर जा रहा था. वो गाड़ी चला रहा था. जब वो गांव बड़वासनी के पास पहुंचे तो एक कार में सवार कई युवक सड़क पर बीयर की खाली बोतले फेंक रहे थे. इसी दौरान युवकों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी थी. उन्होंने अपनी गाड़ी को भगा लिया था और रतनगढ़ की ओर मोड़ दिया था.

युवकों ने पीछा कर उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया था. गाड़ी से उतरे युवकों ने उनके साथ हाथापाई व गाली-गलौच की और दो युवकों ने पिस्तौल निकाल कर संदीप पर फायर कर दिए थे. इस मामले में पुलिस ने असंध के वीरेंद्र, करनाल के संयम, यश, मुकुल, पारस को पहले काबू कर लिया था. आरोपी वीरेंद्र की मां ने सितंबर महीने में पैसे मांगे जाने का आरोप लगाया है.

सोनीपत: गोहाना के मोहाना थाना में दर्ज हत्या के प्रयास और लूटपाट के मामले में नामजद आरोपी को मुकदमे से बाहर निकालने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है.

इस मामले में आरोपी युवक की मां ने आरोप लगाते हुए आईजी को शिकायत दी थी. जिस पर अब मोहाना थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मोहाना के तत्कालीन थाना प्रभारी समेत तीन आरोपियों को लाइन में भेज दिया गया है. मोहाना डीएसपी मामले की जांच कर रहे हैं.

मोहाना (गोहाना) से आया गंभीर मामला सामने

क्या है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें
करनाल के असंध की रहने वाली राजबाला ने आईजी व एसपी को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि उसके बेटे वीरेंद्र को गांव रतनगढ़ के पास हथियार के बल पर गाड़ी लूटने, मारपीट करने और जान से मारने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

मामले को लेकर वो कई बार मोहाना थाने में आई थी. जहां पुलिसकर्मियों ने उसके बेटे को केस से निकालने के लिए साढ़े तीन लाख रुपये देने की मांग कर दी. राजबाला ने शिकायत में लिखा कि वो इतने पैसे देने में असमर्थ थी. महिला ने बताया कि थाने में तैनात एएसआई बलजीत, एचसी सतपाल और थाना प्रभारी संदीप उस पर पैसे देने का दबाव बनाते थे.

जिस पर उसने मामले की रिकॉर्डिंग कर आईजी को शिकायत के साथ भेज दी है. जिस पर आईजी के आदेश पर तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन में भेज दिया और महिला के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- TIK TOK ने उजाड़ दिया हंसता-खेलता परिवार! विवाद के बाद पति और पत्नी ने किया सुसाइड

19 अगस्त को हुए मामले में नामजद है महिला का बेटा
गांव करेवड़ी निवासी कृष्ण ने 19 अगस्त को पुलिस को बताया था कि वो अपने साथी गांव लुहारी टिब्बा निवासी संदीप के साथ कार में सवार होकर शहर से गांव की ओर जा रहा था. वो गाड़ी चला रहा था. जब वो गांव बड़वासनी के पास पहुंचे तो एक कार में सवार कई युवक सड़क पर बीयर की खाली बोतले फेंक रहे थे. इसी दौरान युवकों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी थी. उन्होंने अपनी गाड़ी को भगा लिया था और रतनगढ़ की ओर मोड़ दिया था.

युवकों ने पीछा कर उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया था. गाड़ी से उतरे युवकों ने उनके साथ हाथापाई व गाली-गलौच की और दो युवकों ने पिस्तौल निकाल कर संदीप पर फायर कर दिए थे. इस मामले में पुलिस ने असंध के वीरेंद्र, करनाल के संयम, यश, मुकुल, पारस को पहले काबू कर लिया था. आरोपी वीरेंद्र की मां ने सितंबर महीने में पैसे मांगे जाने का आरोप लगाया है.

Intro:HR_GHN_VOL_46__Trial_including_Inspector_sued___NEWS_NOV_10010__HD Body:गोहाना के मोहाना थाना में दर्ज हत्या के प्रयास व लूटपाट के मामले में नामजद आरोपी को मुकदमे से बाहर निकालने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर आरोपी युवक की मां ने आरोप लगाते हुए आईजी को शिकायत दी थी। जिस पर अब मोहाना थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मोहाना के तत्कालीन थाना प्रभारी समेत तीन आरोपियों को लाइन में भेज दिया गया है। मोहाना डीएसपी मामले की जांच कर रहे हैं। करनाल के असंध की रहने वाली राजबाला ने आईजी व एसपी को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि उसके बेटे वीरेंद्र को गांव रतनगढ़ के पास हथियार के बल पर गाड़ी लूटने, मारपीट करने व फायर कर जान से मारने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया था। मामले को लेकर वह कई बार मोहाना थाने में आई थी। जहां पुलिस कर्मियों ने उसके बेटे को केस से निकालने के लिए साढ़े तीन लाख रुपये देने की मांग कर दी। वह पैसे देने में असमर्थ थी। बार-बार गुहार लगाने पर उससे पैसे मांगे जाते रहे। महिला ने बताया थाने में तैनात एएसआई बलजीत, एचसी सतपाल व थाना प्रभारी संदीप उस पर पैसे देने का दबाव बनाते थे। जिस पर उसने मामले की रिकार्डिंग कर आईजी को शिकायत के साथ भेज दी। जिस पर आईजी के आदेश पर तीनों पुलिस कर्मियों को लाइन में भेज दिया और महिला के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
19 अगस्त को हुए मामले में नामजद है महिला का बेटा
गांव करेवड़ी निवासी कृष्ण ने 19 अगस्त को पुलिस को बताया था कि वह अपने साथी गांव लुहारी टिब्बा निवासी संदीप के साथ कार में सवार होकर शहर से गांव की ओर जा रहा था। वह गाड़ी चला रहा था। जब वह गांव बड़वासनी के पास पहुंचे तो एक कार में सवार कई युवक सड़क पर बीयर की खाली बोतले फेंक रहे थे। जिस पर उन्होंने अपनी गाड़ी आगे निकालने का प्रयास किया तो युवकों ने उनकी गाड़ी के आगे बोतल फेंकनी शुरू कर दी थी। इसी दौरान युवकों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी थी। उन्होंने अपनी गाड़ी को भगा लिया था और रतनगढ़ की ओर मोड़ दिया था। युवकों ने पीछा कर उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया था। गाड़ी से उतरे युवकों ने उनके साथ हाथापाई व गाली-गलौच की थी। दो युवकों ने पिस्तौल निकाल कर संदीप पर फायर कर दिए थे। गोली संदीप के कंधे व पैर में लगी थी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग उस और आए तो गोली चलाने वाला युवक पिस्तौल के बल पर उसकी गाड़ी लूटकर भाग गए थे। उसके अन्य साथी खेतों की तरफ भाग गए थे। मामले में पुलिस ने असंध के वीरेंद्र, करनाल के संयम, यश, मुकुल, पारस को पहले काबू कर लिया था। आरोपी वीरेंद्र की मां ने सितंबर माह में पैसे मांगे जाने का आरोप लगाया है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.