सोनीपत: गन्नौर की किशनपुरा कॉलोनी में चोर ने निगरानी कमेटी के चेयरमैन के निर्माणाधीन मकान में घुस कर बिजली तार के बंडल पर हाथ साफ किया. चोर की तस्वीरें पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. निगरानी कमेटी गन्नौर के चेयरमैन भूषण हसीजा ने बताया कि वे किशनपुरा कॉलोनी में अपने घर का निर्माण करवा रहे हैं. शनिवार की रात काम खत्म होने पर घर का ताला लगाकर सभी मजदूर अपने घर लौट गए थे.
रविवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि मकान का ताला टूटा हुआ है और मकान से एक बिजली का बंडल और हजारों रुपये की कीमत की बिजली के काम में प्रयोग आने वाली मशीन गायब है. पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुजेट को जब खंगाला गया तो पता चला कि संदिग्ध देर रात करीब एक बजे उनके घर में घुसा. वो तार का बंडल और मशीन को चुरा कर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: गोहाना में मोबाइल बेचने के नाम पर युवक से 57 हजार रुपये की ठगी
भूषण ने बताया कि सीटीटीवी फुजेट में चोर पहले पड़ोसियों के घर का ताला तोड़ने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है. जिसमें कामयाब नहीं होने के बाद वो निर्मानाधीन माकन में घुस गया. फिलहाल मामले की शिकाय पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने भूषण हसीजा की शिकायत गन्नौर थाना में मामला दर्ज कर लिया है.