सोनीपत: CIA की टीम ने एक करोड़ 50 लाख की लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी रवि पुत्र सतबीर पानीपत का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि 18 सितंबपर 2019 को आशीष हेमचन्द्र ने थाना औद्योगिक क्षेत्र बड़ी में शिकायत दी थी कि समालखा बैंक से 1 करोड़ 50 लाख रुपये लेकर दिल्ली के लिए जा रहे थे. जब वो सनपेडा मोड़ पर पहुंचा तो 4 बादमाश उसकी कार के आगे कार अड़ाकर हथियार के बल पर 1 करोड़ 50 लाख रुपये लेकर फरार हो गए.
हेमचंद्र की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी अनिल उर्फ छोटा पुत्र बलवान, प्रदीप पुत्र सतबीर, तेजबीर पुत्र वेदप्रकाश निवासी भापरा जिला पानीपत, प्रमोद पुत्र मांगेराम निवासी कमालपुरा जिला करनाल, जितेंद्र उर्फ सोनू पुत्र सुरेश, अरूण पुत्र सत्यवान पुत्र रामसिंह निवासी रिसालू, अफसर पुत्र ईसलाम निवासी मतरौली और अमित पुत्र राजू निवासी हथवाला को गिरफ्तार कर लिया था.
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 1 करोड़ 6 लाख 74 हजार रुपये की लूटी गई नकदी से खरीदी गई दो कार, दो मोटरसाईकिल और घटना में शामिल कार और बाईक बरामद कर ली गई थी. पुलिस द्वारा हाल ही में घटना में संलिप्त आरोपी रवि पुत्र सतबीर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: बरोदा उपचुनाव: सियासी मैदान में आमने-सामने योगेश्वर-इंदुराज के गांवों की कहानी बड़ी रोचक है