ETV Bharat / state

सोनीपत में परिवार ने उखाड़ी शुगर मिल के सामने की सड़क, लोगों में रोष, जानें पूरा मामला

सोनीपत में बीती रात एक ही परिवार के लोगों ने जेसीबी की मदद से सड़क को उखाड़ दिया. जिससे आमजन को काफी परेशानी हुई. जानें क्या है पूरा मामला.

road uprooted in sonipat
road uprooted in sonipat
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 1:49 PM IST

सोनीपत: बीती रात एक ही परिवार के लोगों ने जेसीबी की मदद से सोनीपत शुगर मिल के सामने की सड़क को उखाड़ दिया. जटवाड़ा गांव सोनीपत के रहने वाले परिवार का दावा है कि सोनीपत शुगर मिल के सामने की जमीन उनकी है. जिसपर सड़क बनाई गई है. इसलिए उन्होंने उनकी जमीन पर बनी सड़क को उखाड़ दिया है. परिवार के लोगों का दावा है कि इस जमीन के लिए उन्होंने जिला कोर्ट में 11 साल लड़ाई लड़ी है. जिसके बाद कोर्ट ने उनके हक में फैसला सुनाया है.

परिजनों के मुताबिक ये सड़क उनकी जमीन पर बनी है. इसलिए कोर्ट के फैसले के बाद सड़क को उखाड़ दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क को बनाया है और सोनीपत शुगर मिल ने सड़क पर कब्जा किया है. सोमवार देर रात सोनीपत प्रशासन में उस समय हड़बड़ी मच गई जब उन्हें पता चला कि लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क को शुगर मिल के सामने से उखाड़ दिया गया है.

आनन-फानन में सोनीपत सिविल लाइन थाना पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. गांव जटवाड़ा निवासी हरि प्रकाश ने अधिकारियों को कोर्ट के आदेश की कॉपी दिखाई. हरि प्रकाश का कहना है कि ये सड़क उनकी जमीन पर बनाई गई है. सड़क की जमीन पर शुगर मिल ने कब्जा किया था. जब वो बात लेकर अधिकारियों के पास गए, तो उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया. जब मुआवजे की बात कही, तो उस पर भी आश्वासन दिया गया.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिन सड़कों का कर दिया उद्घाटन, उन सड़कों पर अभी भी चल रहा है काम

हरि प्रकाश के मुताबिक इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिसके बाद 11 साल तक उन्होंने कोर्ट में लड़ाई लड़ी. कोर्ट से केस जीतने के बाद उन्होंने इस सड़क को उखाड़ा है. मौके पर पहुंचे सिविल लाइन थाना प्रभारी परमजीत ने कहा कि सोनीपत-कामी रोड को शुगर मिल के सामने से उखाड़ा गया है. गांव जटवाड़ा के परिवार के लोगों का कहना है कि ये सड़क उनकी जमीन पर बनाई गई थी. कोर्ट से केस जीतकर ही इसे उखाड़ा गया है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी गई है.

सोनीपत: बीती रात एक ही परिवार के लोगों ने जेसीबी की मदद से सोनीपत शुगर मिल के सामने की सड़क को उखाड़ दिया. जटवाड़ा गांव सोनीपत के रहने वाले परिवार का दावा है कि सोनीपत शुगर मिल के सामने की जमीन उनकी है. जिसपर सड़क बनाई गई है. इसलिए उन्होंने उनकी जमीन पर बनी सड़क को उखाड़ दिया है. परिवार के लोगों का दावा है कि इस जमीन के लिए उन्होंने जिला कोर्ट में 11 साल लड़ाई लड़ी है. जिसके बाद कोर्ट ने उनके हक में फैसला सुनाया है.

परिजनों के मुताबिक ये सड़क उनकी जमीन पर बनी है. इसलिए कोर्ट के फैसले के बाद सड़क को उखाड़ दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क को बनाया है और सोनीपत शुगर मिल ने सड़क पर कब्जा किया है. सोमवार देर रात सोनीपत प्रशासन में उस समय हड़बड़ी मच गई जब उन्हें पता चला कि लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क को शुगर मिल के सामने से उखाड़ दिया गया है.

आनन-फानन में सोनीपत सिविल लाइन थाना पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. गांव जटवाड़ा निवासी हरि प्रकाश ने अधिकारियों को कोर्ट के आदेश की कॉपी दिखाई. हरि प्रकाश का कहना है कि ये सड़क उनकी जमीन पर बनाई गई है. सड़क की जमीन पर शुगर मिल ने कब्जा किया था. जब वो बात लेकर अधिकारियों के पास गए, तो उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया. जब मुआवजे की बात कही, तो उस पर भी आश्वासन दिया गया.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिन सड़कों का कर दिया उद्घाटन, उन सड़कों पर अभी भी चल रहा है काम

हरि प्रकाश के मुताबिक इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिसके बाद 11 साल तक उन्होंने कोर्ट में लड़ाई लड़ी. कोर्ट से केस जीतने के बाद उन्होंने इस सड़क को उखाड़ा है. मौके पर पहुंचे सिविल लाइन थाना प्रभारी परमजीत ने कहा कि सोनीपत-कामी रोड को शुगर मिल के सामने से उखाड़ा गया है. गांव जटवाड़ा के परिवार के लोगों का कहना है कि ये सड़क उनकी जमीन पर बनाई गई थी. कोर्ट से केस जीतकर ही इसे उखाड़ा गया है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.