सोनीपत: बिंदरोली गांव सोनीपत में सड़क हादसा हो गया. यहां चलती कार का टायर फट गया. जिसकी वजह से कार अनियंत्रित हो गई और दिल्ली पैरलर नहर में जा गिरी. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने तक ग्रामीणों ने कार सवार शख्स और दो बच्चों को निकाल लिया, लेकिन ग्रामीण कार में सवार महिला को नहीं निकाल पाए. जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
बताया जा रहा है कि विकास नगर सोनीपत निवासी संजीव अपनी पत्नी सुमन अपने दो बच्चों, बेटी कनिका और बेटे तेजस के साथ पत्नी के मायके जा रहा था. जैसे ही उनकी कार बिंदरोली गांव सोनीपत के पास पहुंची तो कार का अगला टायर फट गया. जिसके बाद कार अनियंत्रित हो गई. कार अनियंत्रित होने के बाद पेड़ से टकराई और दिल्ली पैरलर नहर में जा गिरी. राहगीरों ने हादसे के तुरंत बाद संजीव और उसके दोनों बच्चों को निकाल लिया.
लेकिन वो सुमन को कार से नहीं निकाल पाए. बताया जा रहा है कि सुमन अतिथि अध्यापक थी. वो चिटाना गांव के स्कूल में कार्यरत थी. इस हादसे में सुमन की मौत हो गई, जबकि उसके पति व दोनों बच्चे बाल-बाल बच गए. हादसे की जांच कुंडली थाना पुलिस कर रही है. मामले की जांच कर रहे कुंडली थाने में तैनात एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें बिंदरोली गांव के पास कार के नहर में गिरने की सूचना मिली थी. इस हादसे में पति और बच्चे सुरक्षित हैं. वहीं सुमन की मौत हो गई.