सोनीपत: शनिवार को बड़वासनी गांव सोनीपत में सड़क हादसा हो गया. यहां कार ने सड़क किनारे चल रहे दो मजदूरों को कुचल दिया. इस हादसे में दोनों मजदूरों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मजदूरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल भेजा. मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले यशपाल और बलविंदर सोनीपत बड़वासनी गांव में मजदूरी का काम करते थे.
रोजाना की तरह वो आज भी मजदूरी कर रहे थे. काम पूरा होने के बाद दोनों सड़क पर पैदल चाय बनाने के लिए दूध लेने जा रहे थे. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि जसपाल और बलविंदर की मौके पर ही मौत हो गई. जसपाल के भाई ने बताया कि दोनों ही शादीशुदा थे. घर का खर्च चलाने के लिए दोनों सोनीपत में मजदूरी करते थे. दोनों दूध लेने के सड़क किनारे पैदल दुकान पर जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में छात्रों के बीच खूनी झड़प, एक गुट ने 2 स्टूडेंट को मारा चाकू, हालत गंभीर
इस दौरान पीछे से कार ने दोनों को टक्कर मार दी. जसपाल के भाई के मुताबिक कार सवार दोनों को 200 मीटर तक घसीटता ले गया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. सदर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सत्यवान ने बताया कि गोहाना रोड पर बड़वासनी गावं के पास कार ने मजदूरों को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों की मौत हो गई. यशपाल और बलविंदर दोनों करनाल के संजय नगर के रहने वाले थे. दोनों सोनीपत में एक प्रॉपर्टी पर मजदूरी का काम करते थे. कार चालक फरार है, लेकिन कार बरामद कर ली गई है. शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.