सोनीपत: खरखौदा उपमंडल के बरोडा रोड पर एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डीजल से भरा टैंकर पलट गया. जिसमें टैंकर चालक को गंभीर चोटें आई हैं. राहगीरों ने चालक को आनन फानन में खरखौदा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. वहीं टैंकर के पलट जाने से बरोडा रोड पर आवागमन कुछ समय के लिए रुक गया.
जानकारी के मुताबिक तेल से भरा टैंकर आसौदा से चलकर पानीपत जा रहा था. जैसे ही टैंकर बहादुरगढ़ खरखौदा मार्ग पर स्थित बरोडा गांव के पास पहुंचा वैसे ही सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के चक्कर में टैंकर चालक ने टैंकर पर से अपना नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद टैंकर लहराते हए सड़क के किनारे पलट गया. जिसके बाद राहगीरों ने उसे अस्पताल भेजा और मामले की सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट के वकील बोले, 'बिना दबाव हो रही है निष्पक्ष जांच'
टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. जिसके बाद एहतियात के तौर पर कुछ समय के लिए खरखौदा से बहादुरगढ़ मार्ग को बंद कर दिया गया और क्रेन की सहायता से सड़क किनारे पलटे टैंकर को उठाया गया. जिसके बाद रास्ते को खोल दिया गया. हालांकि अभीतक टैंकर चालक की पहचान नहीं हो पाई है.