सोनीपत: लॉकडाउन के दौरान गोहाना में जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए सांझी रसोई प्रशासन के नेतृत्व में गठित की गई थी. जिसमें सामाजिक संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए काम किया था. लॉकडाउन के दौरान सांझी रसोई में जितना भी चंदा इकट्ठा हुआ था. उसमें से 85,100 रुपये के करीब बच गए थे.
इन बचे हुए रुपयों में 5 संस्थाओं ने कुछ और रुपये मिलाकर डेढ़ लाख रुपये श्री नंद साला गोधाम गोशाला में एसडीम के नेतृत्व में दान दिए. वहीं इन पैसों से 3 नए कुंड बनवाए गए थे. उसका लोकार्पण गोहाना एसडीम से कर्या गया.
गोहाना उपमंडल एसडीएम ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सांझी रसोई बनाई गई थी. जिसके द्वारा जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाया गया. इसमें लोगों द्वारा चंदा दिया गया था. जिसमें से कुछ राशि बच गई थी. वहीं राशि आज गौशाला में दान दी गई है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में कृषि अध्यादेशों पर गरमाई सियासत, संसद के बाहर किसानों का महासंग्राम!