सोनीपत: खरखौदा शहर में सरकारी राशन की दुकानों पर भी कोरोना महामारी का असर दिखाई दे रहा है. खरखौदा शहर के खाद्य आपूर्ति विभाग के इंपेक्टर नवनीत हुड्डा के अनुसार किसी भी सरकारी राशन डिपो पर भीड़ इकट्ठी न करने के सख्त आदेश दिए गए हैं. उसी के लिए खरखौदा के सभी डिपो पर 8 गोल घेरा एक एक मीटर की दूरी पर बनाए हुए हैं.
राशन दुकान पर गोल घेरा
वहीं सरकारी राशन डिपो होल्डर अर्जुन सिंह का कहना है कि जो बीपीएल कार्ड धारक परिवार हैं उनमें से सिर्फ 10 लोगों को फोन कर राशन दिया जा रहा है. साथ जी उन्हें फिंगर प्रिंट ना लगवाते हुए पुराने तरीके से रजिस्टर में दस्तखत कराते हुए राशन दिया जा रहा है. जैसे ही पहले 10 लोग राशन लेकर चले जाते हैं, वैसे ही अगले 10 लोगों को फोन पर सूचना देकर बुला लिया जाता है. जिससे बीमारी से बचाव और राशन का वितरण दोनों कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं.
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट मंडराता जा रहा है. लगातार लोग इसका शिकार होते जा रहे हैं. पूरे देश में अबतक करीब 724 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं. वहीं देशभर में 18 लोगों की जान भी जा चुकी है. केंद्र सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. हरियाणा में कुल संदिग्धों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. हरियाणा सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है.
ये भी पढे़ं- LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी