सोनीपत: राई थाना क्षेत्र के गांव की किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. किशोरी चार माह की गर्भवती बताई जा रही है. गर्भवती होने पर परिजनों को पता चला है. जिस पर किशोरी की दादी ने मामले की शिकायत राई थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस को दी शिकायत में बुजुर्ग ने बताया कि उसकी साढ़े 16 वर्षीय पोती के साथ उनके पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म किया था. जिससे वह गर्भवती हो गई. उसकी पुत्रवधु उसके बेटे से तलाक लेकर चली गई थी. जिसके बाद से वह अपनी पोती का लालन पालन कर रहे हैं.
उसकी पोती के हाव भाव में बदलाव के बाद जब उसने उससे पूछताछ की तो उसकी पोती ने रोते हुए उसे बताया कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने उनके घर में घुसकर उसके साथ अक्तूबर 2018 में दुष्कर्म किया था. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके चलते वह चुप रही.
पोती के साथ हुए दुष्कर्म व उसके गर्भवती होने का पता लगने परबुजुर्गराई थानापहुंची. पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.