सोनीपत: जिले के बड़ी थाना इलाके में कुछ लोगों ने दिल्ली की एक युवती (Delhi girl raped case in Sonipat) के साथ दो युवकों को पकड़ा था. युवती ने इन युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. अब रेप आरोपी ने उसे पकड़ने वालों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. बड़ी थाना पुलिस (Sonipat Police investigat) इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार सोनीपत के दो युवकों पर दिल्ली में भलस्वा डेयरी की रहने वाली युवती को भगाकर लाने का आरोप है. जिसमें से एक युवक ने उससे कथित तौर पर शादी भी कर ली थी. इन्हें कुछ लोगों ने गांव से पकड़ा था और एक युवक की पिटाई भी की थी. आरोपी की शिकायत पर बड़ी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. केस दर्ज होने की सूचना पर लोग थाने पहुंचे और पुलिस के समक्ष अपना पक्ष रखा.
पढ़ें: अंबाला पुलिस ने तीन नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, करीब 1 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद
मीडिया से बातचीत के दौरान इन्होंने आरोपी की शिकायत पर केस दर्ज करने पर आपत्ति जताई और पुलिस से इस केस की निष्पक्षता से जांच करने की मांग की. वहीं सोनीपत पुलिस व पुलिस के आला अधिकारी इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.