सोनीपत: भारतीय जनता पार्टी बरोदा उपचुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही है. एक तरफ बरोदा हलके के कार्यकर्ताओं के साथ कई बीजेपी सांसद मीटिंग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ हल्के में आए दिन सरकार के मंत्री लोगों के बीच जा रहे हैं.
इसी कड़ी में शुक्रवार को हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बरोदा हलके के 5 गांवों का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ बिजली विभाग के अधिकारी भी रहे. इस दौरान उन्होंने बिजली से जुड़ी समस्याएं सुनी. उन्होंने कहा कि गांव में जो बिजली से जुड़ी समस्याएं होगी उन्हें मौके पर दूर किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस हलके से उनका पूराना नाता रहा है. बिजली मंत्री ने जानकारी दी कि 450 ट्यूबवेल कनेक्शन किसानों को मिल चुके हैं, आगे और भी मिलने जा रहे हैं.
बता दें कि, बरोदा विधानसभा सीट में आने वाले समय में उपचुनाव होना है. जिसको देखते हुए बीजेपी के मंत्री और नेता बरोदा हलके का दौरा कर रहे हैं. बरोदा विधानसभा सीट कांग्रेस के विधायक श्री कृष्ण हुड्डा के निधन के बाद खाली हुई.
ये भी पढ़ें- बेरहम पिता ने 5 साल में 5 बच्चों को उतारा मौत के घाट, तंत्र-मंत्र का शक