सोनीपत: कृषि कानून की वापसी की मांगों को लेकर किसान लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आंदोलन को 100 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन अभी तक सरकार और किसानों के बीच सहमति नहीं बनी है. बीजेपी और जेजेपी के नेताओं का लगातार जनसभाओं का विरोध भी किसान द्वारा किया जा रहा हैं.
बीजेपी नेता राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, लोकसभा सांसद रमेश चंद्र कौशिक और पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन एक निजी प्रोग्राम में पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने किसान आंदोलन कटाक्ष करते हुए कहा कि आंदोलन अब किसानों को नहीं कांग्रेस पार्टी का हो चुका है. किसान कृषि कानूनों से खुश हैं.
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि जिस तरह से मध्य प्रदेश राज्य में किसान नेता गुरनाम चढूनी गए हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उनका स्वागत किया है. उससे साफ हो चुका है कि ये अब किसान आंदोलन ना होकर कांग्रेस आंदोलन हो चुका है. अब दिल्ली के बॉर्डर पर जो किसान बैठे हैं. उनका स्थानीय किसान विरोध कर रहे हैं. उन किसानों की फसल खराब हो रही है.
ये भी पढ़ें- झज्जर में बोले दीपेंद्र हुड्डा, 'हम सरकार को तोड़ने में लगे हुए हैं'
रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि हमें इस कृषि कानूनों से कोई आपत्ति नहीं है. यह किसान के हक में हैं. आंदोलन में राजनीति ज्यादा है. किसान का हक कम है. सोनीपत लोकसभा सांसद रमेश चंद्र कौशिक ने कहा कि जल्दी से जल्दी किसान आंदोलन का समाधान हो जाएगा. प्रधानमंत्री ने हमारे केंद्रीय कृषि मंत्री की आंदोलन के समाधान करने की ड्यूटी लगाई हुई है. जल्दी से जल्दी किसानों के आंदोलन का समाधान हो जाएगा. आंदोलन जो चल रहा है, लेकिन मीडिया सरकार के विकास कार्यों पर जरूर ध्यान दें.