ETV Bharat / state

किसान आंदोलन में कोरोना पर बोले राकेश टिकैत, बंगाल के किसानों की चिंता करें अनिल विज - राकेश टिकैत शाहीन बाग बयान

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार शाहीन बाग की तरह इस आंदोलन को उठाना चाहती है, लेकिन सरकार किसान आंदोलन को शाहीन बाग का आंदोलन ना समझे.

BKU rakesh tikait latest news
BKU rakesh tikait latest news
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 3:53 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 5:25 PM IST

सोनीपत: दिल्ली की सीमाओं पर तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. वहीं आज सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे.

इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में उन पर जो हमला हुआ है, वह बीजेपी ने कराया है. टिकैत ने कहा कि कोरोना तो एक बहाना है सरकार शाहीन बाग की तरह इस आंदोलन को उठाना चाहती है, लेकिन सरकार किसान आंदोलन को शाहीन बाग का आंदोलन ना समझे.

राकेश टिकैत ने कहा कि हमने दिल्ली की सीमाओं पर सरकार को घेर रखा है, और अप्रैल माह में सभी किसान अपनी अपनी फसल बेचकर दोबारा से इस किसान आंदोलन में हिस्सा लेने पहुंचेंगे. मुझ पर अलवर में जो हमला हुआ था वह बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ही करवाया था और छात्रों को बहकाकर मुझ पर हमला करने के लिए भेजा गया था.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से खास बातचीत

ये भी पढ़ें- 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर हरियाणा सरकार के सारे कार्यक्रम स्थगित

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ये गलतफहमी अपने मन से निकाल दें कि धरने खत्म होंगे क्योंकि बेशक सरकार हमसे बातचीत करने के लिए तैयार हो, लेकिन हम धरने खत्म नहीं करेंगे.

वहीं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के किसानों के जमावड़े में कोरोना फैलने की चिंता के बयान पर राकेश टिकैत ने कहा कि उन्हें असम, बंगाल के किसानों की भी चिंता है या बस दिल्ली के आसपास की? आप देखना दिल्ली के आसपास कोरोना 2 मई के बाद कोरोना बढ़ेगा जब चुनाव नतीजे आ जाएंगे, क्योंकि अभी सब वेस्ट बंगाल में गए हैं.

संसद मार्च पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि अभी गेंहू कटाई का समय चल रहा है. संसद मार्च की रणनीति के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के साथ बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा कि कब संसद मार्च करना है.

ये भी पढ़ें- कैथल में फूटा किसानों का गुस्सा, बीजेपी अध्यक्ष को काले झंडे दिखाने की तैयारी

सोनीपत: दिल्ली की सीमाओं पर तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. वहीं आज सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे.

इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में उन पर जो हमला हुआ है, वह बीजेपी ने कराया है. टिकैत ने कहा कि कोरोना तो एक बहाना है सरकार शाहीन बाग की तरह इस आंदोलन को उठाना चाहती है, लेकिन सरकार किसान आंदोलन को शाहीन बाग का आंदोलन ना समझे.

राकेश टिकैत ने कहा कि हमने दिल्ली की सीमाओं पर सरकार को घेर रखा है, और अप्रैल माह में सभी किसान अपनी अपनी फसल बेचकर दोबारा से इस किसान आंदोलन में हिस्सा लेने पहुंचेंगे. मुझ पर अलवर में जो हमला हुआ था वह बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ही करवाया था और छात्रों को बहकाकर मुझ पर हमला करने के लिए भेजा गया था.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से खास बातचीत

ये भी पढ़ें- 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर हरियाणा सरकार के सारे कार्यक्रम स्थगित

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ये गलतफहमी अपने मन से निकाल दें कि धरने खत्म होंगे क्योंकि बेशक सरकार हमसे बातचीत करने के लिए तैयार हो, लेकिन हम धरने खत्म नहीं करेंगे.

वहीं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के किसानों के जमावड़े में कोरोना फैलने की चिंता के बयान पर राकेश टिकैत ने कहा कि उन्हें असम, बंगाल के किसानों की भी चिंता है या बस दिल्ली के आसपास की? आप देखना दिल्ली के आसपास कोरोना 2 मई के बाद कोरोना बढ़ेगा जब चुनाव नतीजे आ जाएंगे, क्योंकि अभी सब वेस्ट बंगाल में गए हैं.

संसद मार्च पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि अभी गेंहू कटाई का समय चल रहा है. संसद मार्च की रणनीति के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के साथ बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा कि कब संसद मार्च करना है.

ये भी पढ़ें- कैथल में फूटा किसानों का गुस्सा, बीजेपी अध्यक्ष को काले झंडे दिखाने की तैयारी

Last Updated : Apr 11, 2021, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.