सोनीपत: तीन कृषि कानूनों के विरोध में लगातार किसानों का प्रदर्शन जारी है. शनिवार को सोनीपत पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने 26 जनवरी की तैयारियों के बारे में जानकारी दी.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार और किसानों के बीच लगातार कानूनों को बातचीत हो रही है. जब अंदर बातचीत होती है तो हमारी बस एक ही मांग होती है कि तीन कृषि कानूनों की वापस लिया जाए. इस दौरान सरकार किसानों को घुमाने की पूरी कोशिश करती है, लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े हैं.
'मुद्दों का पाठ पढ़ा रही सरकार'
टिकैत ने कहा कि सरकार और किसानों की बीच हो रही बैठक के प्रिंसिपल किसान हैं. सरकार हमें मुद्दों का पाठ पढ़ाना तो चाहती है, लेकिन हम उनकी नहीं सुनने वाले हैं. किसी भी संशोधन और बिंदु पर बात होगी, लेकिन हम कानूनों को वापस लिए बिना मानने वाले नहीं है.
ये भी पढ़िए: सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने अस्थाई घर बनाने शुरू किए
23 जनवरी से दिल्ली कूच करेंगे किसान
वहीं राकेश टिकैत ने ये भी बताया कि 26 जनवरी के लिए किसानों ने तैयारी पूरी कर ली है. हमने उन ट्रैक्टरों की लिस्ट बनाई है जो कि टैंक के बराबर दौड़ते की क्षमता रखते हैं. हमने उन जवानों की भी एक लिस्ट मंगाई है, जिनके भाई और पिता किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं और वो हमारा साथ 26 जनवरी की परेड में देंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि 23 तारीख से ही किसान दिल्ली पहुंचना शुरू हो जाएंगे, क्योंकि 26 जनवरी की सुबह सुबह 6 बजे हमें परेड में शामिल होना