गोहाना: कृषि आंदोलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता जल्दी समाधान की बात कर रहे हैं. गोहाना में पहुंचे हरियाणा बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का मानना है कि जल्द ही कृषि आंदोलन का समाधान हो सकता है जिसमें 4 से 5 दिन लग सकते हैं
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि हरियाणा का आदमी आंदोलन में तो जा सकता है और गुमराह हो सकता है, लेकिन गद्दार नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि मैं इतिहास का स्टूडेंट हूं, मुझे सारी बातों का पता हैं. उन्होने काह कि हरियाणा के किसानों को सच्चाई का पता चलेगा कि उनका यूज किया जा रहा था, तब उनको एहसास होगा. मेरा जहां तक मानना है कि 4 से 5 दिनों तक इस आंदोलन का समाधान हो सकता है.
ये पढ़ें- अंबाला: शम्भू बॉर्डर पर चक्का जाम खत्म, नेशनल हाईवे पर दौड़ने लगे वाहन
बता दें कि लगातार 12 बार किसानों की वार्ता कैंसिल हो चुकी है. राज्यसभा सांसद की बातों में कितना दम है यह तो आने वाले चार-पांच दिन के बाद ही पता चल पाएगा.
ये पढ़ें- किसानों का देशव्यापी चक्का जाम आज, सोनीपत में पैरामिलिट्री की 19 कंपनियां तैनात