सोनीपत: इन दिनों लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी पछता रहे हैं. उनका दावा है कि इस बार वो पिछली गलतियों को नहीं दोहराएंगे और विधानसभा चुनाव सभी 90 सीटों पर लड़ेंगे.
गठबंधन पर पछता रहे हैं सैनी
गठबंधन के सवाल पर राजकुमार सैनी ने कहा कि हम बसपा के साथ गठबंधन करके पहले ही पछता रहे हैं. इस बार हम कोई गठबंधन नहीं करेंगे और हरियाणा विधानसभा चुनाव सभी 90 सीटों पर लड़ेंगे.
लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी इन दिनों सूबे में रथ यात्रा निकाल रही है. इसी के तहत गोहाना में पार्टी संरक्षक राजकुमार सैनी ने 2 दर्जन से ज्यादा गांवों में जनसभा को संबोधित किया.
दलित और पिछड़ा वर्ग की वकालत
एक बार फिर से राजकुमार सैनी दलितों और पिछड़ों के अधिकारों की वकालत करते नजर आए. उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सैनी ने कहा कि जब तक दलितों और पिछड़ों के हाथ में सत्ता की चाबी नहीं होगी, तब तक राजनीतिक दल अपने स्वार्थों के लिए उन्हें इस्तेमाल करते रहेंगे.
सूबे में बढ़ रहे क्राइम पर भी राजकुमार सैनी ने बीजेपी को जमकर घेरा. सैनी ने कहा कि बीजेपी राज में क्राइम ग्राफ बढ़ा है. खुद सीएम सिटी में एक के बाद एक हत्या हुई है. सभी में आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.