ETV Bharat / state

राजकुमार सैनी को मिली धमकी, 'या तो तू गोहाना छोड़ दे नहीं तो गोलियों से भून देंगे'

हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान हो गया, लेकिन मतदान के एक दिन बाद लोसुपा सुप्रीमो को धमकी भरा फोन आ गया. राजकुमार सैनी को फोन आया कि अगर उन्होंने गोहाना नहीं छोड़ा तो वो जान से मार दिए जाएंगे.

राजकुमार सैनी
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 8:44 PM IST

सोनीपत: या तो तू गोहाना छोड़ दे नहीं तो गोलियों से भून देंगे. मंगलवार को ये धमकी लोसुपा सुप्रीमो और गोहाना हलके से उम्मीदवार राजकुमार सैनी को दी गई. सैनी ने इस धमकी की शिकायत फोन पर प्रदेश के डीजीपी और सोनीपत की एसपी को दी है.

गुरुवार को मोहाना गांव स्थित एक कॉलेज में गोहाना हलके के वोटों की गिनती होनी है. इस कॉलेज में स्थापित मतगणना केन्द्र पर प्रत्याशियों को ई.वी.एम. जांचने के लिए बुलाया गया था. जहां राजकुमार सैनी भी गए हुए थे. तभी उनके मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी आई.

'चार दिन पहले भी मुझे प्रताड़ित किया गया'
लोसुपा सुप्रीमो सैनी ने आरोप लगाया कि 4 दिन पहले भी उनका रास्ता रोका गया था. उनके साथ उनके वर्करों को भी जमकर प्रताड़ित किया गया. कासंडी गांव के उनके एजेंट को बुरी तरह से पीटा गया. वो अब खानपुर कलां के महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में दाखिल है.

राजकुमार सैनी को आया धमकी भरा फोन, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सिद्धू की पत्नी ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

'मामले में कार्रवाई करें डीजीपी और एसपी'
राजकुमार सैनी ने कहा कि क्रूरता लोगों के दिलों में भरी पड़ी है, जब कि जातिवाद फैलाने का आरोप उन पर लगाया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस को जितनी भी शिकायतें की गईं, उन पर एक्शन नहीं हुआ. सैनी ने खुले शब्दों में कहा कि उनको जान से मारने की धमकी देने के मामले में अगर डीजीपी और एसपी ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो वो समझेंगे कि उनकी भी शह है.

लोसुपा सुप्रीमो ने एक प्रत्याशी पर लगाए आरोप
लोसुपा सुप्रीमो ने गोहाना हलके के एक प्रत्याशी पर आरोप लगाया कि उसने मतदान के दिन बूथों के अंदर बैठ कर वोटिंग को डिस्टर्ब किया. उनके अनुसार जब बीएलओ ने आरओ को शिकायत की, तब उलटे आरओ ने उसे ही अंदर करने की धमकी दे दी. बीएलओ के पास आरओ के धमकी देने की फोन की रिकॉर्डिंग है.

सोनीपत: या तो तू गोहाना छोड़ दे नहीं तो गोलियों से भून देंगे. मंगलवार को ये धमकी लोसुपा सुप्रीमो और गोहाना हलके से उम्मीदवार राजकुमार सैनी को दी गई. सैनी ने इस धमकी की शिकायत फोन पर प्रदेश के डीजीपी और सोनीपत की एसपी को दी है.

गुरुवार को मोहाना गांव स्थित एक कॉलेज में गोहाना हलके के वोटों की गिनती होनी है. इस कॉलेज में स्थापित मतगणना केन्द्र पर प्रत्याशियों को ई.वी.एम. जांचने के लिए बुलाया गया था. जहां राजकुमार सैनी भी गए हुए थे. तभी उनके मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी आई.

'चार दिन पहले भी मुझे प्रताड़ित किया गया'
लोसुपा सुप्रीमो सैनी ने आरोप लगाया कि 4 दिन पहले भी उनका रास्ता रोका गया था. उनके साथ उनके वर्करों को भी जमकर प्रताड़ित किया गया. कासंडी गांव के उनके एजेंट को बुरी तरह से पीटा गया. वो अब खानपुर कलां के महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में दाखिल है.

राजकुमार सैनी को आया धमकी भरा फोन, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सिद्धू की पत्नी ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

'मामले में कार्रवाई करें डीजीपी और एसपी'
राजकुमार सैनी ने कहा कि क्रूरता लोगों के दिलों में भरी पड़ी है, जब कि जातिवाद फैलाने का आरोप उन पर लगाया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस को जितनी भी शिकायतें की गईं, उन पर एक्शन नहीं हुआ. सैनी ने खुले शब्दों में कहा कि उनको जान से मारने की धमकी देने के मामले में अगर डीजीपी और एसपी ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो वो समझेंगे कि उनकी भी शह है.

लोसुपा सुप्रीमो ने एक प्रत्याशी पर लगाए आरोप
लोसुपा सुप्रीमो ने गोहाना हलके के एक प्रत्याशी पर आरोप लगाया कि उसने मतदान के दिन बूथों के अंदर बैठ कर वोटिंग को डिस्टर्ब किया. उनके अनुसार जब बीएलओ ने आरओ को शिकायत की, तब उलटे आरओ ने उसे ही अंदर करने की धमकी दे दी. बीएलओ के पास आरओ के धमकी देने की फोन की रिकॉर्डिंग है.

Intro:Gohana newsBody:या तो गोहाना छोड़ दे नहीं तो गोलियों से भून देंगे
लोसुपा सुप्रीमो और प्रत्याशी राज कुमार सैनी को धमकी
         गोहाना, 22 अक्तूबर (अरोड़ा): या तो तू गोहाना छोड़ दे नहीं तो गोलियों से भून देंगे। मंगलवार को यह धमकी लोसुपा सुप्रीमो और गोहाना हलके से उम्मीदवार राज कुमार सैनी को दी गई। सैनी ने इस धमकी की फोन पर शिकायत प्रदेश के डी.जी.पी. और सोनीपत की एस.पी. को की है।
         बृहस्पतिवार को मोहाना गांव स्थित एक कालेज में गोहाना हलके के वोटों की गिनती होनी है। इस कालेज में स्थापित मतगणना केन्द्र पर प्रत्याशियों को ई.वी.एम. जांचने के लिए बुलाया गया था। राज कुमार सैनी भी गए हुए थे। तभी उनके मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी आई। सैनी का कहना है कि फोन करने वाले का लहजा इतना क्रूरताभरा था मानो स्टेनगन ले कर खड़ा है और उन्हें गोलियों से भून ही देगा। उनके अनुसार फोन करने वाला का लहजा बड़ी बदतमीजी का था तथा उसने ऐसी गाली दी जिसे बताया भी नहीं जा सकता।
         लोसुपा सुप्रीमो सैनी ने आरोप लगाया कि 4 दिन पहले भी उनका रास्ता रोका गया था। उनके साथ उनके वर्करों को भी जम कर प्रताड़ित किया गया। कासंडी गांव के उनके एजेंट को बुरी तरह से पीटा गया। वह अब खानपुर कलां के महिला मैडीकल कालेज के अस्पताल में दाखिल है। घर पर लड़ियां लगाने वाले उनके एक वर्कर को बाइक पर आए लड़के पीट कर चले गए। खेड़ी दमकन गांव में दो लड़कों की बाहें तोड़ दी गईं इस धमकी के साथ कि राज कुमार सैनी का अपने गांव में प्रोग्राम नहीं करवाना।
         राज कुमार सैनी ने कहा कि क्रूरता लोगों के दिलों में अंदरखाते भरी पड़ी है जब कि जातिवाद फैलाने का आरोप उन पर लगाया जाता है। उन्होंने विक्षोभ व्यक्त किया कि प्रशासन और पुलिस को जितनी भी शिकायतें की गईं, उन पर एक्शन नहीं हुआ। सैनी ने खुले शब्दों में कहा कि उनको जान से मारने की धमकी देने के मामले में यदि डी.जी.पी. और एस.पी. ने कोई कार्रवाई नहीं की, वह समझेंगे कि उनकी भी शह है। लोसुपा सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि गुंडे लोग छतों पर चढ़ कर बोल रहे हैं।
         लोसुपा सुप्रीमो ने गोहाना हलके के एक प्रत्याशी पर आरोप लगाया कि उसने मतदान के दिन बूथों के अंदर बैठ कर वोटिंग को डिस्टर्ब किया। उनके अनुसार जब बी.एल.ओ. ने आर.ओ को शिकायत की, तब उलटे आर.ओ. ने उसे ही अंदर करने की धमकी दे दी। बी.एल.ओ. के पास आर.ओ. के धमकी देने की फोन की रिकार्डिंग है।
         राज कुमार सैनी की पत्रकारों से बातचीत की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सैनी ने उन्हें जान से मारने की धमकी की शिकायत मोहाना थाने को की है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.