सोनीपत: पूर्व सांसद और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी अक्सर अपने बयान और चुनाव करने के तरीकों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं. जींद में जब उपचुनाव हुए थे, तब भी वो ऑटो के ऊपर बैठकर चुनाव प्रचार करने गए थे और अब बरोदा उपचुनाव में हेलमेट पहनकर गए.
राजकुमार सैनी चुनाव प्रचार के लिए हेलमेट लगाकर बरोदा विधानसभा के गांव खानपुर खुर्द पहुंचे थे. यहां पर राजकुमार सैनी की जनसभा थी. आरोप है कि उनको जनसभा में पथराव की धमकी भी मिली थी. जिसके बाद राजकुमार सैनी की सुरक्षा में पुलिस बल भी तैनात किया गया था.
गांव में पहुंचने पर राजकुमार सैनी ने हेलमेट लगाकर जनसभा संबोधित की और अपना विरोध जताया. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिसमें स्टेज पर जाते हुए राजकुमार सैनी हेलमेट लगाकर भाषण दे रहे हैं
ये भी पढ़ें:-बरोदा में राजकुमार सैनी का विरोध, धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल
बता दें कि हाल ही में राजकुमार सैनी बरोदा विधानसभा के गुमाना गांव पहुंचे. जहां उन्हें कुछ ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा था. पुलिस ने समय रहते उन्हें गांव से सुरक्षित बाहर निकाला था.