ETV Bharat / state

राजकुमार सैनी ने भरा पर्चा, बताई गोहाना से नामांकन दाखिल करने की वजह - राजकुमार सैनी ने भरा नामांकन गोहाना

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन कई दिग्गज नेताओं ने पर्चा दाखिल किया. एलएसपी संयोजक राजकुमार सैनी ने आखिरी दिन गोहाना से नामांकन दाखिल किया.

राजकुमार सैनी
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 8:31 PM IST

सोनीपत: एलएसपी संयोजक राजकुमार सैनी ने गोहाना विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने के बाद राजकुमार सैनी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और बताया कि आखिर चुनाव लड़ने के लिए क्यों उन्होंने गोहाना को चुना.

गोहाना से राजकुमार सैनी ने भरा नामांकन
खास बताचीत के दौरान राजकुमार सैनी ने बताया कि गोहाना सीट से उनके कई कार्यकर्ता चुनाव लड़ना चाहते थे. आखिरी वक्त तक भी वो यही चाह रहे थे कि आपसी सहमति से किसी एक कार्यकर्ता का नाम फाइनल किया जाएगा, लेकिन जब किसी के नाम पर सहमति नहीं बनी और कार्यकर्ताओं के कहने पर राजकुमार सैनी ने सोहना से चुनावी ताल ठोकी.

राजकुमार सैनी ने गोहाना से भरा नामांकन

सैनी ने बीजेपी पर साधा निशाना
राजकुमार सैनी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार बीजेपी की हार निश्चित है. बीजेपी 75 पार की बाते कर रही है, लेकिन इस बार बीजेपी 7 या फिर 5 सीटों पर ही सिमट जाएगी. इसके साथ ही राजकुमार सैनी कहा कि उन्होंने नहीं पता कि एलएसपी की झोली में कितनी सीटें आ रही हैं, लेकिन उनका ये संघर्ष जारी रहेगा.

ये भी पढ़िए: बागी उमेश अग्रवाल की पत्नी ने ठोकी चुनावी ताल, गुरुग्राम सीट से भरा नामांकन

21 अक्टूबर को हरियाणा में मतदान
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे. जिसका परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा. वहीं चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है. अब नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी.

ये भी पढ़िए: अशोक तंवर के बाद बागी हुए कैप्टन अजय यादव, बोले- दलबदलू और मेरे विरोधियों को दी गई टिकट

सोनीपत: एलएसपी संयोजक राजकुमार सैनी ने गोहाना विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने के बाद राजकुमार सैनी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और बताया कि आखिर चुनाव लड़ने के लिए क्यों उन्होंने गोहाना को चुना.

गोहाना से राजकुमार सैनी ने भरा नामांकन
खास बताचीत के दौरान राजकुमार सैनी ने बताया कि गोहाना सीट से उनके कई कार्यकर्ता चुनाव लड़ना चाहते थे. आखिरी वक्त तक भी वो यही चाह रहे थे कि आपसी सहमति से किसी एक कार्यकर्ता का नाम फाइनल किया जाएगा, लेकिन जब किसी के नाम पर सहमति नहीं बनी और कार्यकर्ताओं के कहने पर राजकुमार सैनी ने सोहना से चुनावी ताल ठोकी.

राजकुमार सैनी ने गोहाना से भरा नामांकन

सैनी ने बीजेपी पर साधा निशाना
राजकुमार सैनी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार बीजेपी की हार निश्चित है. बीजेपी 75 पार की बाते कर रही है, लेकिन इस बार बीजेपी 7 या फिर 5 सीटों पर ही सिमट जाएगी. इसके साथ ही राजकुमार सैनी कहा कि उन्होंने नहीं पता कि एलएसपी की झोली में कितनी सीटें आ रही हैं, लेकिन उनका ये संघर्ष जारी रहेगा.

ये भी पढ़िए: बागी उमेश अग्रवाल की पत्नी ने ठोकी चुनावी ताल, गुरुग्राम सीट से भरा नामांकन

21 अक्टूबर को हरियाणा में मतदान
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे. जिसका परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा. वहीं चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है. अब नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी.

ये भी पढ़िए: अशोक तंवर के बाद बागी हुए कैप्टन अजय यादव, बोले- दलबदलू और मेरे विरोधियों को दी गई टिकट

Intro:कार्यकर्ताओं में था आपस में तनाव। सभी कार्यकर्ताओं में अलग-अलग चुनाव लड़ने की इच्छा थी। कार्यकर्ताओं की आपस में सहमति न बनने के कारण मुझे गोहाना से चुनाव लड़ना पड़ रहा है। यह बात ईटीवी से खास बातचीत में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने कही। इस दौरान राजकुमार सैनी ने कहा कि बीजेपी जो 75 पार का नारा अलाप रही है वह 7 या 5 पर सिमट कर रह जाएगी।


Body:वीओ -
ईटीवी से खास बातचीत में गोहाना विधानसभा से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने दावा किया है कि अगली बार गोहाना को जिला बनाएंगे। गोहाना से चुनाव लड़ने पर राजकुमार सैनी ने कहा कि गोहाना को चुनने के पीछे कार्यकर्ताओं का प्यार है और जिस तरह से प्रदेश का माहौल है ऐसे माहौल में भाईचारा और सौहार्द पूर्ण तरीके से में प्रदेश का विकास कर सकें इसलिए उन्होंने गोहाना को चुना है। हालांकि उन्होंने इस बात को भी सबक स्वीकारा कि कार्यकर्ताओं में आपस में तनाव था और कार्यकर्ताओं में अलग-अलग चुनाव लड़ने की इच्छा थी और चुनाव लड़ने की कार्यकर्ताओं की आपस में सहमति न बनने के कारण ही मुझे गोहाना से चुनाव लड़ना पड़ा। हालांकि राजकुमार सैनी ने कहा चुनाव तो कार्यकर्ताओं ने ही लड़ना है, क्योंकि मैं अपनी पार्टी का अकेला चुनाव प्रचारक हूं इस वजह से मुझे पूरे प्रदेश को देखना होगा।
one2one with rajkumar saini
वीओ -
गोहाना का हरियाणा की राजनीति के लिए अहम रोल रहा है। तमाम राजनीतिक पार्टियों ने गोहाना में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है। इस बाबत राजकुमार सैनी कहते हैं कि मुझे दुख हुआ है कि मेरा नामांकन गोहाना में ना होकर सोनीपत में हुआ है। ऐसे में मैं अगली बार गोहाना को जिला बना कर नामांकन भी वहीं से दाखिल कर लूंगा। गोहाना की गंदगी, टूटी हुई सड़कें, पानी, बिजली, स्वास्थ्य जैसी समस्याओं को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने पिछली सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गोहाना के पड़ोस में अच्छी-अच्छी सड़कें हैं, लेकिन गोहाना का हाल पिछले 10 साल जैसा ही है।
one2one with rajkumar saini
वीओ -
कांग्रेस के विधायक और गोहाना से प्रत्याशी जगबीर सिंह मलिक द्वारा उन्हें बाहरी उम्मीदवार बताए जाने पर सैनी ने कहा कि मेरे लिए पूरा हरियाणा एक है। अगर मैं बाहरी हूं तो इसे जनता ने देखना है, जिनका प्यार मुझसे जुड़ा हुआ है। जब पूरे गोहाना में गुंडागर्दी और दादागिरी हो रही थी तो मैं ही अकेला यहां के लोगों के साथ खड़ा हुआ था।
one2one with rajkumar saini
वीओ -
बीजेपी के 75 पार के नारे पर बोलते हुए सैनी ने कहा कि अब बीजेपी 7 या 5 पर ही सिमट कर रह जाएगी। हालांकि हरियाणा में उनकी पार्टी की खुद की सीटें कितनी आएगी। इस सवाल के जवाब को टालते हुए सैनी ने कहा कि जैसे दिल्ली में केजरीवाल ने सभी दिग्गजों को पटखनी दी थी, ऐसा करिश्मा हरियाणा में भी हो सकता है।
one2one with rajkumar saini


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.