सोनीपत: एलएसपी संयोजक राजकुमार सैनी ने गोहाना विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने के बाद राजकुमार सैनी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और बताया कि आखिर चुनाव लड़ने के लिए क्यों उन्होंने गोहाना को चुना.
गोहाना से राजकुमार सैनी ने भरा नामांकन
खास बताचीत के दौरान राजकुमार सैनी ने बताया कि गोहाना सीट से उनके कई कार्यकर्ता चुनाव लड़ना चाहते थे. आखिरी वक्त तक भी वो यही चाह रहे थे कि आपसी सहमति से किसी एक कार्यकर्ता का नाम फाइनल किया जाएगा, लेकिन जब किसी के नाम पर सहमति नहीं बनी और कार्यकर्ताओं के कहने पर राजकुमार सैनी ने सोहना से चुनावी ताल ठोकी.
सैनी ने बीजेपी पर साधा निशाना
राजकुमार सैनी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार बीजेपी की हार निश्चित है. बीजेपी 75 पार की बाते कर रही है, लेकिन इस बार बीजेपी 7 या फिर 5 सीटों पर ही सिमट जाएगी. इसके साथ ही राजकुमार सैनी कहा कि उन्होंने नहीं पता कि एलएसपी की झोली में कितनी सीटें आ रही हैं, लेकिन उनका ये संघर्ष जारी रहेगा.
ये भी पढ़िए: बागी उमेश अग्रवाल की पत्नी ने ठोकी चुनावी ताल, गुरुग्राम सीट से भरा नामांकन
21 अक्टूबर को हरियाणा में मतदान
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे. जिसका परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा. वहीं चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है. अब नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी.
ये भी पढ़िए: अशोक तंवर के बाद बागी हुए कैप्टन अजय यादव, बोले- दलबदलू और मेरे विरोधियों को दी गई टिकट