सोनीपत: राहुल गांधी के मुद्दे पर जहां देश में सियासत गरमाई हुई है और कांग्रेस आज प्रदर्शन कर रही है. सोनीपत में भी कांग्रेस नेताओं ने गांधी चौक पर एकत्रित होकर बीजेपी पार्टी के खिलाफ सत्याग्रह किया है. वहीं कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि बीजेपी लोकतंत्र को समाप्त कर रही है और संविधान के साथ भी खिलवाड़ कर रही है. राहुल गांधी सिर्फ चोर को चोर कह रहे थे और आगे भी कहते रहेंगे.
सोनीपत के कांग्रेसी नेता सत्याग्रह पर बैठे हुए हैं. सत्याग्रह में कांग्रेस नेता, विधायक से लेकर मेयर तक शामिल हुए. कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि बीजेपी पार्टी लोकतंत्र की हत्या कर रही है और उसी के चलते राहुल गांधी की सदस्यता को रद् किया गया है. राहुल गांधी ने सिर्फ 5 सवाल लोकसभा में पूछे थे, जिनके जवाब देने की बजाय उन्हें संसद से ही बाहर कर दिया गया और राहुल गांधी आगे भी इसी तरह के सवाल पूछते रहेंगे. वहीं इन सवालों का जवाब आने वाले चुनाव में जनता बीजेपी पार्टी को देगी क्योंकि बीजेपी पार्टी तानाशाही पर चली हुई है और वह नहीं चाहती कि आने वाले कोई चुनाव हो सिर्फ एक ही पार्टी को वह देखना चाहती है और वह भी बीजेपी पार्टी है.
यह भी पढ़ें-राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद् होने के बाद मुद्दे को भुनाने में लगी कांग्रेस पार्टी
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद् होने पर कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक का कहना है कि राहुल गांधी के सवालों का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं दे पाए, जिसके चलते राहुल गांधी की संसद सदस्यता को रद् किया गया है. वहीं 1 महीने का समय दिया गया था, लेकिन लोकसभा स्पीकर ने इंतजार नहीं किया और कुछ ही समय बाद उनकी सदस्यता को रद् कर दिया गया. यह सब बीजेपी के दबाव में किया गया है. बीजेपी के दबाव के चलते लोकतंत्र की हत्या की जा रही है और यह संविधान के भी खिलाफ है. अभी ही नहीं बल्कि आगे भी राहुल गांधी ऐसे सवाल करते रहेंगे. आज हम सत्याग्रह कर रहे हैं और आने वाले समय में प्रदर्शन भी इसी तरह जारी रहेंगे.
यह भी पढ़ें-पहले भी राहुल गांधी दे चुके विवादित बयान, उंगली काटकर होना चाहते हैं शहीद- कृष्णपाल गुर्जर
वहीं बरोदा से विधायक का कहना है कि बीजेपी ज्वाइन करना गंगा स्नान के समान है क्योंकि बीजेपी में जाने के बाद कितने भी क्राइम किए गए हों लेकिन सभी माफ हो जाते हैं और दूसरी पार्टी के नेताओं पर ईडी आयकर जैसी टीमों को पहुंचा दिया जाता है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी डर गई थी, क्योंकि लाखों लोग राहुल गांधी से जुड़ गए थे, जिसके बाद बीजेपी घबरा गई थी और घबराने के बाद ही यह कदम उठाया गया है. बीजेपी को यह डर है कि अब आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतेगी.