ETV Bharat / state

गोहाना: नई अनाज मंडी में 25 मार्च से रबी की फसल की खरीद होगी शुरू

गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि 6 परचेज सेंटर बनाए गए हैं. दो सब यार्ड रहेंगे और गोहाना की अनाज मंडी में गेहूं की खरीद की जाएगी. इसके लिए एजेंसी फूड एंड सप्लाई खरीद करेगी.

rabi-crop-purchase-will-start-in-gohana-new-grain-market-from-march-25
नई अनाज मंडी में 25 मार्च से रबी की फसल की खरीद होगी शुरू
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 2:13 PM IST

गोहाना: नई अनाज मंडी में गेहूं और सरसों की खरीद 25 मार्च से शुरू होगी. खरीद समय पर करवाने के लिए मार्केट कमेटी मुख्यालय ने एजेंसियों को निर्धारित कर दिया है. नई अनाज मंडी में फसल खरीद का कार्य हैफेड और एफसीआई एजेंसी करेगी.

मुख्यालय ने कमेटी अधिकारियों को मंडी में खरीद केंद्रों पर सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं. ताकि समय पर खरीद शुरू की जा सके. खरीद समय पर हो सके, इसके लिए गोहाना एसडीएम ने व्यापारी और अधिकारियों के साथ मीटिंग की.

नई अनाज मंडी में 25 मार्च से रबी की फसल की खरीद होगी शुरू

गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि 6 परचेज सेंटर बनाए गए हैं. दो सब याड रहेंगे और गोहाना की अनाज मंडी में गेहूं की खरीद की जाएगी. इसके लिए एजेंसी फूड एंड सप्लाई खरीद करेगी. इससे अतिरिक्त हैफेड और एफसीआई गोहाना अनाज मंडी में खरीद करेगी. इससे अलग सेंटरों पर एचडब्लूसी और फूड एंड सप्लाई खरीद करेगी और 4 से 5 सरकारी एजेंसी गेहूं खरीदने का काम करेगी.

गेहूं की फसल फरवरी के अंतिम सप्ताह तक पकनी शुरू हो जाती है. क्षेत्र में गेहूं की कटाई का कार्य आमतौर पर मशीनों से करवाया जाता है. कटाई का काम मशीनों से होने से मंडी व खरीद केंद्रों पर फसल की आवक भी जल्दी हो जाती है.

ये भी पढ़ें- गोहाना: किसानों को नहीं मिल रहा सब्जियों का भाव, मजबूरी में फसल पर चलाया ट्रैक्टर

गोहाना: नई अनाज मंडी में गेहूं और सरसों की खरीद 25 मार्च से शुरू होगी. खरीद समय पर करवाने के लिए मार्केट कमेटी मुख्यालय ने एजेंसियों को निर्धारित कर दिया है. नई अनाज मंडी में फसल खरीद का कार्य हैफेड और एफसीआई एजेंसी करेगी.

मुख्यालय ने कमेटी अधिकारियों को मंडी में खरीद केंद्रों पर सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं. ताकि समय पर खरीद शुरू की जा सके. खरीद समय पर हो सके, इसके लिए गोहाना एसडीएम ने व्यापारी और अधिकारियों के साथ मीटिंग की.

नई अनाज मंडी में 25 मार्च से रबी की फसल की खरीद होगी शुरू

गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि 6 परचेज सेंटर बनाए गए हैं. दो सब याड रहेंगे और गोहाना की अनाज मंडी में गेहूं की खरीद की जाएगी. इसके लिए एजेंसी फूड एंड सप्लाई खरीद करेगी. इससे अतिरिक्त हैफेड और एफसीआई गोहाना अनाज मंडी में खरीद करेगी. इससे अलग सेंटरों पर एचडब्लूसी और फूड एंड सप्लाई खरीद करेगी और 4 से 5 सरकारी एजेंसी गेहूं खरीदने का काम करेगी.

गेहूं की फसल फरवरी के अंतिम सप्ताह तक पकनी शुरू हो जाती है. क्षेत्र में गेहूं की कटाई का कार्य आमतौर पर मशीनों से करवाया जाता है. कटाई का काम मशीनों से होने से मंडी व खरीद केंद्रों पर फसल की आवक भी जल्दी हो जाती है.

ये भी पढ़ें- गोहाना: किसानों को नहीं मिल रहा सब्जियों का भाव, मजबूरी में फसल पर चलाया ट्रैक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.