सोनीपत: जिला सोनीपत के सिंधु बॉर्डर पर पंजाब के 32 जत्थेबंदियां आज समीक्षा बैठक (Punjab farmers review meeting) करेंगी. बताया जा रहा है कि ये बैठक आज दोपहर 1 बजे शुरू होगी. इस बैठक में पंजाब के सभी किसान नेता शामिल होंगे. इस बैठक में आंदोलन में अभी तक हुए सभी घटनाक्रमों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. बता दें कि सोमवार को भी नीपत-कुंडली बॉर्डर पर पंजाब की 32 जत्थेबंदियों की बैठक हुई थी. इस बैठक में आंदोलन की अन्य मांगों को लेकर चर्चा की गई थी.
सोमवार को हुई बैठक में पंजाब के किसान संगठनों की बैठक के बाद भारतीय किसान यूनियन (दोआबा) के प्रधान और संयुक्त किसान मोर्चा की कोर कमेटी के सदस्य जंगवीर सिंह चौहान ने बताया कि केंद्र सरकार ने संसद में तीनों कृषि कानून रद्द कर दिए हैं. अब संयुक्त किसान मोर्चा (samyukt kisan morcha meeting) ने 1 दिसंबर को इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. 1 दिन सरकार को दिया गया है ताकि हमारी सभी मांगें मानी जाए.
ये पढ़ें- क्या 1 दिसंबर को खत्म हो सकता है किसान आंदोलन? Etv Bharat पर किसान नेता का बड़ा बयान
1 दिसंबर को 11 बजे बैठक शुरू होगी. आंदोलन अभी जारी रहेगा. आंदोलन की रणनीति अगली बैठक में तय होंगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बड़ा दिल दिखाते हुए हमारी बड़ी मांगें तो मान ली हैं. अब अगर छोटी मांगें भी मान लें तो एक दिसंबर को किसान वापस अपने घर लौट जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद सोमवार को लोकसभा में तीनों कृषि कानून वापसी बिल पास हो गया है.
बता दें कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद किसान नेताओं की बैठकों का दौर जारी है. 27 नवंबर को भी संयुक्त किसान मोर्चा ने एक अहम बैठक कर 29 नवंबर का संसद कूच टाल दिया था. वहीं 4 दिसंबर को एक बार फिर अन्य मुद्दों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक होने वाली है. हालांकि उससे पहले अब 1 दिसंबर को भी संयुक्त किसान मोर्चा ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. इस बैठक में आंदोलन को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के किसान नेता बोले, 'MSP पर कानून, शुरू से ही आंदोलन की मुख्य मांग होनी चाहिए थी'
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP