ETV Bharat / state

राई तहसील में हंगामा, लोगों ने कहा-बिना रिश्वत के काम नहीं करते अधिकारी - sonipat latest news

सोनीपत की राई तहसील में लोगों ने प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना है कि यहां अधिकारी कोई भी काम बिना रिश्वत के नहीं करते हैं.

public protest against scam in rai tehsil
public protest against scam in rai tehsil
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 12:42 PM IST

सोनीपत: भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर अकसर विवादों में रहने वाली राई तहसील में एक बार फिर से जोरदार हंगामा हुआ. रजिस्ट्री के नाम पर रिश्वत मांगने के खिलाफ लोगों ने जमकर रोष प्रकट किया. इस दौरान तहसील में काम करने वाले कर्मचारियों और लोगों के बीच बात हाथापाई तक भी पहुंच गई. रजिस्ट्री करवाने के लिए पहुंचे अनिल कुमार का कहना है कि राई तहसील के सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार फैला हुआ है. बिना रिश्वत दिए कोई भी अधिकारी और कर्मचारी काम नहीं करता है.

राई तहसील में भ्रष्टाचार!

वहीं लोगों का कहना है कि तहसील में इंतकाल करवाने की फीस महज 300 रुपये है. लेकिन इंतकाल के नाम पर हजारों रुपये वसूले जाते हैं. लोगों ने सरकार से इंतकाल की फीस जमा करने के लिए अलग काउंटर की मांग की है या फिर इंतकाल की फीस को पब्लिक काउंटर पर ही जमा की जाए. जिससे कि भ्रष्टाचार पर रोक लग सके.

राई तहसील में हंगामा, लोगों ने कहा-बिना रिश्वत के काम नहीं करते अधिकारी

लोगों ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

यहां राजेंद्र नाम का एक युवक हाथ में रजिस्ट्री के कागज लिए घूम रहा था. लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं था. ऐसा बताया जा रहा है कि राजेंद्र जिस रजिस्ट्री के कागजों को लेकर घूम रहा था, उन पर अवैध कॉलोनी की रजिस्ट्री होने का शक जताया जा रहा है. इसके साथ ही इस रजिस्ट्री में अधिकारियों की मिलीभगत होने का अंदेशा जताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- CID पर आमने-सामने विज और सीएम,खुलकर बैटिंग कर रहे गृह मंत्री तो सवालों से कन्नी काट रहे सीएम

अधिकारियों ने की गाली-गलौच

जब राजेंद्र अधिकारियों के पास पहुंचा तो अधिकारियों ने बिना जांच किए ही उसके साथ गाली-गलौच करना शुरू कर दिया. जिसकी वजह से विवाद बढ़ गया. उससे रजिस्ट्री के काजग भी छीनने की कोशिश की गई. जो रजिस्ट्री उसके पास थी वो कृषि भूमि की थी ना कि किसी कॉलोनी की. जब विवाद बढ़ गया तो पीड़ित लोग भी राजेंद्र के साथ आ गए और अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करने लग गए. लोगों ने इस मामले पर जांच की मांग की है.

सोनीपत: भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर अकसर विवादों में रहने वाली राई तहसील में एक बार फिर से जोरदार हंगामा हुआ. रजिस्ट्री के नाम पर रिश्वत मांगने के खिलाफ लोगों ने जमकर रोष प्रकट किया. इस दौरान तहसील में काम करने वाले कर्मचारियों और लोगों के बीच बात हाथापाई तक भी पहुंच गई. रजिस्ट्री करवाने के लिए पहुंचे अनिल कुमार का कहना है कि राई तहसील के सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार फैला हुआ है. बिना रिश्वत दिए कोई भी अधिकारी और कर्मचारी काम नहीं करता है.

राई तहसील में भ्रष्टाचार!

वहीं लोगों का कहना है कि तहसील में इंतकाल करवाने की फीस महज 300 रुपये है. लेकिन इंतकाल के नाम पर हजारों रुपये वसूले जाते हैं. लोगों ने सरकार से इंतकाल की फीस जमा करने के लिए अलग काउंटर की मांग की है या फिर इंतकाल की फीस को पब्लिक काउंटर पर ही जमा की जाए. जिससे कि भ्रष्टाचार पर रोक लग सके.

राई तहसील में हंगामा, लोगों ने कहा-बिना रिश्वत के काम नहीं करते अधिकारी

लोगों ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

यहां राजेंद्र नाम का एक युवक हाथ में रजिस्ट्री के कागज लिए घूम रहा था. लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं था. ऐसा बताया जा रहा है कि राजेंद्र जिस रजिस्ट्री के कागजों को लेकर घूम रहा था, उन पर अवैध कॉलोनी की रजिस्ट्री होने का शक जताया जा रहा है. इसके साथ ही इस रजिस्ट्री में अधिकारियों की मिलीभगत होने का अंदेशा जताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- CID पर आमने-सामने विज और सीएम,खुलकर बैटिंग कर रहे गृह मंत्री तो सवालों से कन्नी काट रहे सीएम

अधिकारियों ने की गाली-गलौच

जब राजेंद्र अधिकारियों के पास पहुंचा तो अधिकारियों ने बिना जांच किए ही उसके साथ गाली-गलौच करना शुरू कर दिया. जिसकी वजह से विवाद बढ़ गया. उससे रजिस्ट्री के काजग भी छीनने की कोशिश की गई. जो रजिस्ट्री उसके पास थी वो कृषि भूमि की थी ना कि किसी कॉलोनी की. जब विवाद बढ़ गया तो पीड़ित लोग भी राजेंद्र के साथ आ गए और अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करने लग गए. लोगों ने इस मामले पर जांच की मांग की है.

Intro:rai lajpatBody:तहसील में ये क्या हो रहा है
राई तहसील कार्यालय में एक बार फिर से हंगामा हुआ 


भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर अक्सर विवादों में रहता है राई तहसील कार्यालय

रजिस्टरी के नाम पर रिश्वत मांगने के खिलाफ लोगों ने जमकर रोष प्रकट किया

किसी का अधिकारी का कुछ भी बोलने से इंकार


एंकर- सोनीपत में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाला राई तहसील कार्यालय में  एक बार फिर से हंगामा हो गया। रजिस्टरी के नाम पर रिश्वत मांगने के खिलाफ लोगों ने जमकर रोष प्रकट किया। इस दौरान तहसील में काम करने वाले कर्मचारियो और लोगों के बीच बात हाथापाई तक भी पहुंच गई। रजिस्टरी करवाने के लिए पहुंचे अनिल नम्बरदार ने आरोप लगाया कि राई तहसील के सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार फैला हुआ है। बिना रिश्वत दिए कोई काम नही होता। 
वीओ-1-वहीं लोगो ने आरोप लगाया कि तहसील में इंतकाल करवाने की फीस महज 300 रुपए है, परन्तु इंतकाल के नाम पर हजारों रुपए वसूले जा रहे है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इंतकाल की फीस कांउटर पर ही काटने के निर्देश जारी किए जाए, ताकि भ्रष्टाचार पर रोक लग सके। उन्होंने बताया कि वीरवार को भी अगर राजेन्द्र नामक व्यक्ति बहुत सारी रजिस्टरियां लिए हुए था, जिन पर अवैध कालोनियों की रजिस्टरी होने का शक जताया जा रहा था। रजिस्टरियों की जांच करने से पहले ही उसके साथ संबंधित व्यक्ति ने गालीगलौच करना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से विवाद काफी बढ़ गया। वहीं राजेन्द्र ने बताया कि वह अपनी पार्टी के साथ रजिस्टरी करवाने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए कार्यालय में गया था, परन्तु वहां से उनके हाथ से रजिस्टरी छीनने की कोशिश की गई। जबकि वे रजिस्टरी कृषि भूमि की थी, ना कि किसी अवैध कालोनी की। विवाद के दौरान लोगों ने राई तहसील कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया तथा मामले की जांच की मांग की।
बाइट-अनिल,सतपाल,राजेंद्रConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.