ETV Bharat / state

गन्नौर में जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते हो सकता है बड़ा हादसा - गन्नौर सीवर सफाई व्यवस्था

गन्नौर में जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिली. अधिकारियों और ठेकेदार की अनदेखी के चलते सफाई कर्मचारियों को बिना सुरक्षा उपकरणों के गहरे सीवर में उतारकर काम कराया जा रहा है.

Public health department in Gannaur careless
गन्नौर में जनस्वास्थ्य विभाग लापरहवाही के चलते हो सकता है बड़ा हादसा
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 11:20 AM IST

सोनीपत: गन्नौर में बरसात के मौसम में शहर में जलभराव न हो. इसके चलते उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग को शहर के नाले और सीवर की सफाई के निर्देश दिए हैं. इस दौरान विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. संबधित विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार की अनदेखी के चलते सफाई कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरणों के गहरे सीवर में उतरने को मजबूर हैं.

शहर के गढ़ी केसरी रोड़ पर सफाई कर्मचारी नंगे शरीर सीवर में उतरकर सफाई कार्य करते देखने को मिले. बता दें कि सीवर इतना गहरा है कि आवाज लगाने पर भी नीचे से आवाज सुनाई नहीं देती है. साथ ही सफाई कर्मचारियों को सीढी की बजाय रस्से से बांधकर नीचे उतारा जा रहा है. इसके अलावा सीवर में गैस को समाप्त करने के लिए चूना भी नहीं डाला जा रहा है.

सफाई कर्मचारी ताराचंद ने बताया कि विभाग के अधिकारी उन्हें सुरक्षा के लिए कोई सामान नहीं देते और सफाई करने भेज देते है. उन्होंने बताया कि खानापूर्ति के लिए महज एक हेलमेट दिया जाता है. बिना सुरक्षा उपकरणों के काम करने में हादसे का डर सताता रहता है.

ये भी पढ़िए: सोनीपत शराब घोटाला: बर्खास्त इंस्पेक्टर जसबीर ने की थी FIR से नाम हटवाने की कोशिश

जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ करण बहल ने बताया कि उनके पास सभी सुरक्षा उपकरण मौजूद हैं. उन्होंने ठेकेदार और सफाई कर्मचारियों को निर्देश दे रखे हैं कि बिना सुरक्षा उपकरणों के सीवर और नालों में कार्य न करें. लेकिन कुछ कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं कि बिना सुरक्षा उपकरणों के सीवर और नालों की सफाई न करें. इससे हादसे होनी की संभावना बनी रहती है.

सोनीपत: गन्नौर में बरसात के मौसम में शहर में जलभराव न हो. इसके चलते उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग को शहर के नाले और सीवर की सफाई के निर्देश दिए हैं. इस दौरान विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. संबधित विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार की अनदेखी के चलते सफाई कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरणों के गहरे सीवर में उतरने को मजबूर हैं.

शहर के गढ़ी केसरी रोड़ पर सफाई कर्मचारी नंगे शरीर सीवर में उतरकर सफाई कार्य करते देखने को मिले. बता दें कि सीवर इतना गहरा है कि आवाज लगाने पर भी नीचे से आवाज सुनाई नहीं देती है. साथ ही सफाई कर्मचारियों को सीढी की बजाय रस्से से बांधकर नीचे उतारा जा रहा है. इसके अलावा सीवर में गैस को समाप्त करने के लिए चूना भी नहीं डाला जा रहा है.

सफाई कर्मचारी ताराचंद ने बताया कि विभाग के अधिकारी उन्हें सुरक्षा के लिए कोई सामान नहीं देते और सफाई करने भेज देते है. उन्होंने बताया कि खानापूर्ति के लिए महज एक हेलमेट दिया जाता है. बिना सुरक्षा उपकरणों के काम करने में हादसे का डर सताता रहता है.

ये भी पढ़िए: सोनीपत शराब घोटाला: बर्खास्त इंस्पेक्टर जसबीर ने की थी FIR से नाम हटवाने की कोशिश

जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ करण बहल ने बताया कि उनके पास सभी सुरक्षा उपकरण मौजूद हैं. उन्होंने ठेकेदार और सफाई कर्मचारियों को निर्देश दे रखे हैं कि बिना सुरक्षा उपकरणों के सीवर और नालों में कार्य न करें. लेकिन कुछ कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं कि बिना सुरक्षा उपकरणों के सीवर और नालों की सफाई न करें. इससे हादसे होनी की संभावना बनी रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.