सोनीपत: गोहाना बिजली निगम के एक्सईएन द्वारा एक कर्मचारी को सस्पेंड करने के बाद अन्य कर्मचारियों ने एक्सईएन ऑफिस में इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया. मिली जानकारी के मुताबिक कर्मचारी सुनील पूरी सेफ्टी के साथ लाइन पर काम कर रहा था, लेकिन पैर फिसलने से उसका एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद एक्सईएन ने बिजली कर्मचारी सुनील को सस्पेंड कर दिया. इससे बिजली कर्मचारी नाराज हो गए और एक्सईएन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
कर्मचारियों ने मांग रखी है कि अगर कर्मचारी को बहाल नहीं किया गया तो पूरा बिजली निगम के कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे और गोहाना उपमंडल की बिजली लाइन काट देंगे. बिजली निगम के कर्मचारी कप्तान नरवाल ने बताया कि एक्सईएन गोहाना के तानाशाही के कारण हमारे बिजली कर्मचारी को बेवजह ही सस्पेंड कर दिया. जबकि काम करने के दौरान ही बिजली कर्मचारी सुनील को चोट लगी, लेकिन फिर भी एक्सईएन ने हमदर्दी ना दिखा कर उसके खिलाफ सस्पेंड के ऑर्डर निकाले हैं.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: JCB कंपनी ने एक मैसेज भेजकर एक हजार कर्मियों को नौकरी से निकाला
बिजली कर्मचारियों का कहना है कि गोहाना में शनिवार को बिजली मंत्री आएंगे. अगर हमारे कर्मचारी को बहाल नहीं किया गया तो उनके सामने ही पूरे गोहाना की बिजली बंद कर दी जाएगी. सभी कर्मचारियों ने मिलकर ये निर्णय लिया है कि तुरंत हमारे बिजली कर्मचारी सुनील को बहाल किया जाए और एक्सईएन गोहाना के खिलाफ कार्रवाई की जाए.