सोनीपत: कर्नल मान दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में आयोजित सेना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हरियाणा से सेना में नो प्रतिशत सैनिक व अधिकारी कार्यरत हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा.आर.डी.कौशिक ने की.
कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी ने अमर जवान के चित्र को पुष्पाजंलि अर्पित कर सेना के जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित की. कर्नल अनुज मान ने कहा कि देश भारतीय सेना के हाथ में सुरक्षित है. जब तक उनके शरीर में खून की अंतिम बूंद है, तब तक देश के लिए लड़ते रहेंगे. हमारे देश की सेना हर चुनौती का सामना बखूबी कर रही है जब भी कोई प्राकृतिक आपदा आई तो सेना ने अपने कर्त्तव्य का अच्छी तरह से निर्वहन किया.
ये भी पढ़िए: कभी ग्लब्स खरीदने तक के पैसे नहीं थे, अब विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनी रोहतक की ये छोरी
उन्होंने कहा कि हमारे आदर्श वे सैनिक हैं जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान कर दिया. ऐसे वीर सैनिकों के बलिदान को हम श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए नमन करते हैं. हम उन परिवारों को भी नमन करते हैं जिन्होंने अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले को खो देने के बाद भी आदर्शों के साथ अपना जीवनयापन कर रहे हैं.
कर्नल मान ने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसे परिवारों को सहयोग दे रही है. उन्होंने कहा कि डीसीआरयूएसटी, मुरथल के विद्यार्थियों को टेक्निकल एंट्री के माध्यम से सेना में देश की सेवा करने का अवसर मिल सकता है. जब भी किसी विद्यार्थी का सेना के लिए साक्षात्कार आए तो वे उनका सदैव मार्ग दर्शन करने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़िए: वाहनों की रफ्तार थामने के लिए चंडीगढ़ पुलिस का प्लान, सड़कों पर लगाए गए स्पीड रडार डिस्प्ले