सोनीपत: कोरोना महामारी के चलते जिस तरह से देशभर में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. उसके बावजूद निजी अस्पतालों की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है.
सोनीपत में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने जब पानीपत के एक निजी अस्पताल की एम्बुलेंस को रोककर चेक किया तो पुलिस वाले भी भौचक्के रह गए. इस एम्बुलेंस में इंसान के लिए भगवान का रूप समझे जाने वाले अस्पताल के 10 कर्मचारी मौजूद थे.
सोशल डिस्टेंसिंह की धज्जियां उड़ाते इन 10 कर्मचारियों में अस्पताल के चिकित्सक, नर्स, लेब एटेंडेंट शामिल थे. एम्बुलेंस इन सभी कर्मचारियों को ड्यूटी के बाद घरों को छोड़ने जा रही थी.
पुलिस की चौकसी के बाद ये रोंगटे खड़े करने का मामला सामने आया. फिलहाल पुलिस ने एम्बुलेंस को चेतावनी देते हुए वापस भेज दिया है. कोरोना महामारी के चलते इस वक्त मेडिकल स्टाफ की बहुत जरूरत है, शायद पुलिस ने इसी वजह से नरमी बरतते हुए एम्बुलेंस को चेतावनी देते हुए जाने की इजाजत दे डाली.