सोनीपत: बीपीएस मेडिकल कॉलेज में पहले 180 बेड को आइसोलेट वार्ड के लिए तैयार किया गया था. अब मरीजों के बढ़ने के कारण यहां पर चार ओपीडी को बंद करने का फैसला लिया गया है.
साथ ही उन्हें सोनीपत के सिविल अस्पताल, रोहतक पीजीआई और अन्य नागरिक अस्पताल में ट्रांसफर किया जाएगा. अब बीपीएस मेडिकल कॉलेज में कोविड 19 के लिए 500 बेड तैयार किए जा रहे हैं.
गोहाना बीपीएस महिला मेडिकल की डायरेक्टर रेनू गर्ग का कहना है कि प्रशासन के आदेश के बाद 180 बेड का अस्पताल तैयार किया हुआ था. अब इसको बढ़ाकर 500 बेड का किया जा रहा है जो जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा.
डायरेक्टर रेनू गर्ग ने कहा कि बीपीएस मेडिकल कॉलेज को पूरी तरह से कोविड-10 अस्पताल बना दिया जाएगा. ऐसे में यहां पर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर जरूरी इंतजामात किए जाएंगे.