सोनीपत: गन्नौर में देर रात फरीदाबाद की सीकरी पुलिस चौकी में तैनात एक कांस्टेबल संजीव की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. संजीव उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने का वाला है और सोनीपत किसी सरकारी काम से आया था.
संजीव जब अपने दोस्त से मिलकर शान-ए-पंजाब ढाबे के सामने से नेशनल हाइवे 1 पार कर रहा था. तब उसे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र: आजादी का वो 'परवाना', जिसने आजाद भारत के ख्वाब के लिए जिंदगी भर नहीं की शादी
इस मामले की जांच कर रहे गन्नौर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक शख्स की सड़क हादसे में मौत हो गई है. मौके पर जाकर जांच की तो मृतक संजीव हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात था और वो फरीदाबाद की सीकरी पुलिस चौकी में अभी ड्यूटी दे रहा था. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और जल्दी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.