सोनीपत: कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है लेकिन फिर भी कई लोग लगातार घरों से बाहर निकल रहे हैं. इसी को देखते हुए अब पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया है. जो लोग घरों से बेवजह और बिना मास्क लगाए बाहर निकल रहे हैं, पुलिस उनके साथ सख्ती से पेश आ रही है.
सोनीपत के मुरथल चौक पर तमाम वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है. गैर जरूरी काम के लिए घरों से बाहर निकले लोगों को घरों में रहने की सलाह दी रही है लेकिन कुछ लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं है. ऐसे लोगों के साथ अब पुलिस सख्ती से पेश आ रही है.
सोनीपत में हर चौक-चौराहे पर पुलिस ड्यूटी पर तैनात होकर इस महामारी में से लोगों को बचाने में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस अपने परिवार से दूर रहकर खुद की जान जोखिम में डालकर लोगों के सेवा में जुटी हुई है, लेकिन इस महामारी से बचने के लिए लोगों को भी घर के अंदर रहकर अपना कर्त्तव्य बखूबी निभाना होगा.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम मेदांता अस्पताल की स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव