सोनीपत: हरियाणा में जहरीली शराब मौत के बाद पुलिस प्रशासन लगातार अवैध शराब के ठीकनों पर धावा बोल रही है. सोनीपत में पुलिस कई जगह से अवैध शराब जब्त भी कर चुकी है. ताजा मामला सोनीपत के नैना ततारपुर का है, जहां पर पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री को पकड़ा है.
बता दें कि मयूर विहार, इंडियन कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी में जहरीली शराब से लगातार मौतें होने के बाद पुलिस जब हरकत में आई तो नैना ततारपुर में शराब बनाने की फैक्टरी पकड़ी गई. पुलिस ने वहां से कई ड्रम और 220 बोतल शराब बरामद की थी और अब पुलिस के जांच करने पर ड्रम में लगभग 500 लीटर शराब मिली है.
इस शराब को रात को ठिकाने लगाया जाना था, लेकिन इससे पहले ही शराब बरामद कर ली गई. यहां से पुलिस ने शराब, रसायन व अन्य सामान भी बरामद किए हैं. जब शुक्रवार को डीसी श्यामलाल पूनिया और एसपी जश्नदीप रंधावा जांच करने पहुंचे तो उनको फैक्ट्री के अंदर एक फाइल मिली. उस फाइल को देखने पर शराब के करीब 10 सप्लायर्स के नाम व उन पर बकाया राशि का हिसाब लिखा हुआ मिला.
इस फाइल से ये पता चल गया कि इन शराबों को सप्लाई करना था. जिस फैक्ट्री में ये शराब बनाई जा रही थी, वहां ड्रम में करीब 500 लीटर व 220 बोतल बरामद की गई है. उस शराब को सप्लाई करने की तैयारी थी. गनीमत रही कि पुलिस ने इन शराबों के सप्लाई होने से पहले ही पकड़ लिया नहीं तो कोई हादसा भी हो सकता था. फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.