सोनीपत: गोहाना में घर में घुसकर रंगदारी मांगने के मामले में बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. दरअसल, बीते शनिवार की शाम सेक्टर-7 में चरण सिंह नामक व्यक्ति के घर में घुसकर कुछ बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर रंगदारी मांगी थी. जब बदमाश पीड़ित चरण सिंह के घर फिरौती मांगने आए तो उनकी गाड़ी का नंबर और उनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज अपने कब्जे में लेकर मीडिया के सामने सार्वजनिक की और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा भी किया. गोहाना सिटी थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि चरण सिंह ने शिकायत दी थी कि उसके घर में घुसकर कुछ बदमाशों ने पैसे मांगे हैं.
मामले में जांच करते हुए सेक्टर के सभी सीसीटीवी खंगाले जिसमें दो बदमाश घर में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं और डिजायर गाड़ी पर रोहतक नंबर लगा कर आए थे जिसके शीशे ब्लैक थे. मामले की जांच करने के लिए रोहतक पहुंचे तो गाड़ी दूसरी थी और बदमाश नंबर भी दूसरी गाड़ी का लगाकर यहां पर पहुंचे थे.
जांच अधिकारी ने बताया कि बदमाश बहुत ही शातिर हैं, बदमाशों की फोटो धुंधली नजर आ रही है. फोटोग्राफी की सहायता से फोटो को साफ कराया जाएगा और जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- गोहाना में धरने पर बैठी बुजुर्ग महिला, बेटियों और बहू पर लगाया मारपीट का आरोप