सोनीपत: बड़ी थाना पुलिस ने नाइट डोमिनेशन के तहत जांच के दौरान एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ पकड़ा है. पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नदीपुर माजरा निवासी रणबीर के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी से अवैध शराब कब्जे में ले ली है. व्यक्ति के पास शराब कहां से आई और अन्य जांच की जा रही है.
बीती रात जीटी रोड चौकी में तैनात सहायक उपनिरीक्षक सतपाल रेलवे रोड़ पर गश्त कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें एक व्यक्ति स्कूटी पर आता हुआ दिखाई दिया. जब युवक को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक पेटी मिली जिसमें देशी शराब की 9 बोतलें व 16 अध्धे अंग्रेजी शराब के मिले.
पकडे गए व्यक्ति की पहचान नदीपुर माजरा निवासी रणबीर के रूप में हुई है. पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में लेकर आरोपित रणबीर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर हिसार में युवाओं को किया गया जागृत