ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव: केवल इन स्थानों पर लगा सकते हैं पोस्टर और कर सकते हैं रैली - बरोदा उपचुनाव रैली के नियम और स्थल

बरोदा उपचुनाव को लेकर रैली स्थल और चुनाव प्रचार की सामग्री लगाने के लिए स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं. नेताओं व कार्यकर्ताओं पर निगरानी रखने के लिए टीमें गठित की जा चुकी हैं.

rules for baroda by poll campaign
rules for baroda by poll campaign
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 10:38 AM IST

सोनीपत: जिला निर्वाचन अधिकारी ने बरोदा में उपचुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार सामग्री लगाने और रैली करने के लिए जगह निश्चित कर दी हैं. अगर किसी दल के नेता या कार्यकर्ता आचार संहिता का उल्लंघन करेंगे उन पर कार्रवाई होगी. नेताओं व कार्यकर्ताओं पर निगरानी रखने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है. साथ ही नेताओं को रैली या सभाएं करने के दौरान कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.

बरोदा के उपचुनाव में किसी भी दल के नेता व कार्यकर्ता गांव महमूदपुर स्थित खेल स्टेडियम, गांव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान, गांव बरोदा स्थित बाबा बालकदास मंदिर के साथ लगती दो एकड़ जगह, गांव मुंडलाना स्थित गोशाला, गोहाना में सोनीपत रोड स्थित नई सब्जी मंडी और गांव मोई हुड्डा स्थित खेल स्टेडियम में रैली कर सकेंगे. हेलीपैड गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस महिला विश्वविद्यालय में बनाया गया है.

चुनाव प्रचार की सामग्री लगाने के लिए 67 स्थान निर्धारित किए गए हैं जो अधिकतर गांवों की चौपालें हैं. नेताओं व कार्यकर्ताओं को रैली व जनसभाएं करने और चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों की पालना करनी होगी.

ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव में सीएम ने किया जीत का दावा, AAP नहीं लड़ेगी चुनाव

चुनाव निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने बताया कि बरोदा उपचुनाव को लेकर रैली स्थल और चुनाव प्रचार की सामग्री लगाने के लिए स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं. नेताओं व कार्यकर्ताओं पर निगरानी रखने के लिए टीमें गठित की जा चुकी हैं. कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन करेगा तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.