ETV Bharat / state

लॉकडाउन की मार: खाने के इंतजार में घंटों लाइन में खड़े होने को मजबूर गरीब - गोहाना लॉकडाउन का असर

गोहाना में गरीबों को खाना पहुंचाने के लिए 5 रसोई शुरू की गई है. जहां से कई लोगों को खाना भी मिल रहा है, लेकिन कई मजदूर ऐसे हैं जो खाने के लिए लंबी कतारों में लगने को मजबूर हैं. गोहाना के बरोदा रोड पर भी कई मजदूर लंबी कतार में लगे नजर आए.

people waiting in line for food in gohana
मजदूरों पर लॉकडाउन की मार, खाने के इंतजार में लाइन में खड़े होने को मजबूर
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 5:14 PM IST

सोनीपत/गोहाना: लॉकडाउन की वजह से गरीब लोगों के लिए दो वक्त का खाना जुटाना भी मुश्किल हो गया है. हालांकि हरियाणा सरकार और सामाजिक संस्थाओं की मदद से गरीबों के घरों तक खाना तो पहुंचाया जा रहा है, लेकिन नाकाफी नजर आ रहा है. अगर बात गोहाना की करें तो गोहाना में गरीबों को खाने के लिए लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है.

गोहाना में गरीबों को खाना पहुंचाने के लिए 5 रसोई शुरू की गई है. जहां से कई लोगों को खाना भी मिल रहा है, लेकिन कई मजदूर ऐसे हैं जो खाने के लिए लंबी कतारों में लगने को मजबूर हैं. गोहाना के बरोदा रोड पर भी कई मजदूर लंबी कतार में लगे नजर आए.

मजदूरों पर लॉकडाउन की मार

ये भी पढ़िए: गेंहू कटाई के लिए हरियाणा का 'मास्टर प्लान', मंडी बंद हर तीन गांव पर खुलेगा 1 खरीद केंद्र

मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उनके घरों में चुल्हा नहीं जल रहा है. सामाजिक संस्थाओं की ओर से कई बार उन्हें खाना पहुंचा दिया जाता है, लेकिन कई बार खाना नहीं मिलने पर उन्हें प्रशासन की ओर से शुरू की गई रसोई में आना पड़ता है. उन्होंने बताया कि कई घंटों तक खड़े रहने के बाद उन्हें यहां से खाना मिल पाता है.

सोनीपत/गोहाना: लॉकडाउन की वजह से गरीब लोगों के लिए दो वक्त का खाना जुटाना भी मुश्किल हो गया है. हालांकि हरियाणा सरकार और सामाजिक संस्थाओं की मदद से गरीबों के घरों तक खाना तो पहुंचाया जा रहा है, लेकिन नाकाफी नजर आ रहा है. अगर बात गोहाना की करें तो गोहाना में गरीबों को खाने के लिए लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है.

गोहाना में गरीबों को खाना पहुंचाने के लिए 5 रसोई शुरू की गई है. जहां से कई लोगों को खाना भी मिल रहा है, लेकिन कई मजदूर ऐसे हैं जो खाने के लिए लंबी कतारों में लगने को मजबूर हैं. गोहाना के बरोदा रोड पर भी कई मजदूर लंबी कतार में लगे नजर आए.

मजदूरों पर लॉकडाउन की मार

ये भी पढ़िए: गेंहू कटाई के लिए हरियाणा का 'मास्टर प्लान', मंडी बंद हर तीन गांव पर खुलेगा 1 खरीद केंद्र

मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उनके घरों में चुल्हा नहीं जल रहा है. सामाजिक संस्थाओं की ओर से कई बार उन्हें खाना पहुंचा दिया जाता है, लेकिन कई बार खाना नहीं मिलने पर उन्हें प्रशासन की ओर से शुरू की गई रसोई में आना पड़ता है. उन्होंने बताया कि कई घंटों तक खड़े रहने के बाद उन्हें यहां से खाना मिल पाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.