ETV Bharat / state

गोहाना को नया जिला बनाने की तैयारी में जुटी हरियाणा सरकार, सुनिए क्या कहा गोहानावासियों ने - गोहाना नया जिला

अगर इतिहास पर नजर दौड़ाई जाए तो गोहाना को ब्रिटिश हुकूमत के समय वर्ष 1826 में तहसील का दर्जा मिला था. लंबे अर्से पहले गोहाना उपमंडल भी बन चुका था. अब पूरे 190 साल बाद गोहाना तहसील जिला बनने जा रही है.

gohana new district haryana
gohana new district haryana
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 11:30 PM IST

सोनीपत: हरियाणा की मनोहर लाल सरकार के दूसरे कार्यकाल में प्रदेश को आने वाले समय में 23वां जिला मिल सकता है. प्रदेश सरकार ने सोनीपत जिले के गोहाना उपमंडल को नया जिला बनाने की शुरुआती प्रक्रिया शुरू कर दी है. सरकार ये कदम गोहाना उपमंडल और उससे सटे गांव के लोगों की मांग पर उठाने जा रही है.

बता दें कि गोहाना तहसील को पहले रोहतक जिले में जोड़ा गया था. रोहतक गोहाना से लगभग 35 किलोमीटर दूर है. वर्ष 1972 में सोनीपत जिला बना. इसके बाद गोहाना तहसील को सोनीपत जिले में जोड़ दिया गया. गोहाना की सोनीपत से भी दूरी 36 किलोमीटर है.

गोहाना को नया जिला बनाने की तैयारी में जुटी हरियाणा सरकार, सुनिए क्या कहा गोहानावासियों ने.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण मेले की तैयारियां पूरी, 15 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

गोहाना के लोगों को विभिन्न कार्यों के लिए सोनीपत स्थित मुख्य सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. जिला बनने पर गोहाना के लोगों को सोनीपत के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. वर्ष 2011 में हुई जनगणना के अनुसार गोहाना की आबादी तीन लाख से अधिक है. गोहाना तहसील में 86 गांव आते हैं. कांग्रेस के राज में गोहाना नगर पालिका का दर्जा बढ़ाकर इसे नगर परिषद बना दिया गया था.

गोहाना में आम जनता से हमने जिला बनाने की बात पूछी तो गोहाना की जनता ने काह कि अगर गोहाना जिला बनता है तो बड़ी खुशी की बात होगी. जिला बनाने को लेकर बड़े लंबे समय से यहां पर धरने प्रदर्शन भी हुए हैं. अगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गोहाना को जिला बनाते हैं तो हम उनका धन्यवाद करेंगे क्योंकि यहां पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे और सरकारी विभागों के जो काम सोनीपत करवाने जाते हैं वह काम हम गोहाना में ही करवा पाएंगे.

गोहाना निवासी डॉ. धर्मवीर नांदल ने बताया कि तहसील गोहाना का एक अपना इतिहास है. गोहाना में बहुत पुराना शिव का मंदिर है और उसके पास एक तालाब होता था. यहां पर आसपास बहुत सारा वन खड़ा था जिसमें बहुत सारी गाय यहां पर पानी पीती थी. गौमाता से ही गोहाना का नाम पड़ा है. राजनीति में भी गोहाना का एक अपना नाम रहा है.

ये भी पढ़ेंः झज्जर: लाखों का बिजली बिल देख छूटा ग्रामीणों का पसीना, विभाग की कार्यशैली पर उठे सवाल

सोनीपत: हरियाणा की मनोहर लाल सरकार के दूसरे कार्यकाल में प्रदेश को आने वाले समय में 23वां जिला मिल सकता है. प्रदेश सरकार ने सोनीपत जिले के गोहाना उपमंडल को नया जिला बनाने की शुरुआती प्रक्रिया शुरू कर दी है. सरकार ये कदम गोहाना उपमंडल और उससे सटे गांव के लोगों की मांग पर उठाने जा रही है.

बता दें कि गोहाना तहसील को पहले रोहतक जिले में जोड़ा गया था. रोहतक गोहाना से लगभग 35 किलोमीटर दूर है. वर्ष 1972 में सोनीपत जिला बना. इसके बाद गोहाना तहसील को सोनीपत जिले में जोड़ दिया गया. गोहाना की सोनीपत से भी दूरी 36 किलोमीटर है.

गोहाना को नया जिला बनाने की तैयारी में जुटी हरियाणा सरकार, सुनिए क्या कहा गोहानावासियों ने.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण मेले की तैयारियां पूरी, 15 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

गोहाना के लोगों को विभिन्न कार्यों के लिए सोनीपत स्थित मुख्य सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. जिला बनने पर गोहाना के लोगों को सोनीपत के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. वर्ष 2011 में हुई जनगणना के अनुसार गोहाना की आबादी तीन लाख से अधिक है. गोहाना तहसील में 86 गांव आते हैं. कांग्रेस के राज में गोहाना नगर पालिका का दर्जा बढ़ाकर इसे नगर परिषद बना दिया गया था.

गोहाना में आम जनता से हमने जिला बनाने की बात पूछी तो गोहाना की जनता ने काह कि अगर गोहाना जिला बनता है तो बड़ी खुशी की बात होगी. जिला बनाने को लेकर बड़े लंबे समय से यहां पर धरने प्रदर्शन भी हुए हैं. अगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गोहाना को जिला बनाते हैं तो हम उनका धन्यवाद करेंगे क्योंकि यहां पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे और सरकारी विभागों के जो काम सोनीपत करवाने जाते हैं वह काम हम गोहाना में ही करवा पाएंगे.

गोहाना निवासी डॉ. धर्मवीर नांदल ने बताया कि तहसील गोहाना का एक अपना इतिहास है. गोहाना में बहुत पुराना शिव का मंदिर है और उसके पास एक तालाब होता था. यहां पर आसपास बहुत सारा वन खड़ा था जिसमें बहुत सारी गाय यहां पर पानी पीती थी. गौमाता से ही गोहाना का नाम पड़ा है. राजनीति में भी गोहाना का एक अपना नाम रहा है.

ये भी पढ़ेंः झज्जर: लाखों का बिजली बिल देख छूटा ग्रामीणों का पसीना, विभाग की कार्यशैली पर उठे सवाल

Intro:अगर इतिहास पर नजर दौड़ाई जाए तो गोहाना को ब्रिटिश हुकूमत के समय वर्ष 1826 में तहसील का दर्जा मिला था। लंबे अर्से पहले गोहाना उपमंडल भी बन चुका था। पूरे 190 साल बाद गोहाना तहसील जिला बनने जा रही है।
Body:गोहाना तहसील को पहले रोहतक जिले में जोड़ा गया था। रोहतक गोहाना से लगभग 35 किलोमीटर दूर है। वर्ष 1972 में सोनीपत जिला बना। इसके बाद गोहाना तहसील को सोनीपत जिले में जोड़ दिया गया। गोहाना की सोनीपत से भी दूरी 36 किलोमीटर है। गोहाना के लोगों को विभिन्न कार्यो के लिए सोनीपत स्थित मुख्य सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। जिला बनने पर गोहाना के लोगों को सोनीपत चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। वर्ष 2011 में हुई जनगणना के अनुसार गोहाना की आबादी तीन लाख से अधिक है। गोहाना तहसील में 86 गांव आते हैं। कांग्रेस के राज में गोहाना नगर पालिका का दर्जा बढ़ा कर इसे नगर परिषद बना दिया गया था। गोहाना शहर में लगभग 70 हजार से अधिक आबादी है।Conclusion:वीओ गोहाना में आम जनता से हमने जिला बनाने की बात पूछी तो गोहाना की जनता ने जवाब दिया अगर गोहाना जिला बनता है बड़ी खुशी की बात होगी बड़े लंबे समय से यहां पर धरने प्रदर्शन भी हुए हैं जिला बनाने को लेकर अगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गोहाना को जिला बनाते हैं हम उनका धन्यवाद करते हैं क्योंकि यहां पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे और जो काम सोनीपत करवाने जाते हैं वह काम हम गोहाना में ही करवा सकते हैं सरकारी विभागों के

बाईट डॉ धर्मवीर नांदल
बाईट नरेश कुमार दुकानदार
बाईट विनोद जैन व्यापार मंडल प्रधान

डॉ धर्मवीर नांदल ने बताया की तहसील गोहाना का एक अपना इतिहास है गोहाना में बहुत पुराना शिव का मंदिर है और उसके पास एक तालाब होता था और यहां पर आसपास बहुत सारा वन खड़ा था जिसमें बहुत सारी गाय यहां पर पानी पीती थी जब वो चलती थी तो धूल उड़ती थी गौमाता से ही गोहाना का नाम पड़ा

बाईट डॉ धर्मवीर

एडवोकेट राम कुमार मित्तल ने कहा राजनीति में गोहाना का एक अपना नाम रहा है सभी बड़ी पार्टियां केंद्र बिंदु गोहाना है सोनीपत की राजनीति को भी गोहाना डोमिनेट करता है गोहाना संस्कृति प्राचीन है

बाईट एडवोकेट राम कुमार मित्तल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.