करनाल: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमलावर हुए. पूर्व सीएम ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "कांग्रेस के 60 साल और हमारे 10 साल 100 दिन उनसे बेहतर है. कांग्रेस तंत्र की बात करती है, पर यहां लोकतंत्र है. लोगों ने इसका जवाब अपनी वोट की चोट से दिया है, जो कांग्रेस की समझ से परे है."
वोट की चोट से जनता ने दिया जवाब: दरअसल हाल ही में कांग्रेस ने हरियाणा में बीजेपी सरकार के 100 दिन की कार्यशैली को फेल बताया था. इस पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है. पूर्व सीएम ने कहा, "कांग्रेस के 60 साल और हमारे 10 साल 100 दिन उनसे बेहतर है. जिस प्रकार से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब की कार्यशैली चल रही है, कांग्रेस अगले 10 सालों तक यहां अपना राज करने की ना सोचे. जनता ने वोट की चोट से अपना जवाब देकर केंद्र और प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी की सरकार को बनाया है. कांग्रेस हारकर भी जीत का जश्न मनाने में लगी रही. अब दिल्ली में भी ऐसा ही होगा."
हुड्डा पर खट्टर का प्रहार: हाल ही में पूर्व सीएम हुड्डा का बयान सामने आया था कि कांग्रेस तंत्र के कारण हार गई. इस पर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह तंत्र नहीं लोकतंत्र है. कांग्रेस तंत्र की बात कर रही है लेकिन लोगों की बात नहीं करती है. बीजेपी सरकार ने बिना किसी राजनीतिक भेदभाव से ऊपर उठकर जो काम किया है, लोगों ने उन्हें सराहा है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी सांसद किरण चौधरी का भूपेंद्र हुड्डा पर तंज, बोली- बाप-बेटे ने की गद्दारी, लोगों ने दिया मुंहतोड़ जवाब