सोनीपत: देश में लगातार कोरोना वायरस कहर जारी है लेकिन फिर भी कई राज्यों से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने के मामले सामने आ रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने में हरियाणा भी पीछे नहीं है. यहां भी लगातार कई जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. ताजा मामला गोहाना की अनाज मंडी का है.
अनाज मंडी में लोग बिल्कुल भी सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं कर रहे हैं. अनाज मंडी में जो मजदूर काम कर रहे हैं उनके मुंह पर मास्क तो लगा है लेकिन काम करते वक्त जो उचित दूरी होनी चाहिए वह नहीं है और जहां 2 से 4 मजदूर काम कर रहे हो वहां पर 10 से 15 मजदूर दिख रहे हैं. हालांकि अनाज मंडी वाइस चेयरमैन का कहना है कि काम करते वक्त थोड़ा बहुत तो सोशल डिस्टेंस नहीं रहेगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केसों की संख्या हुई 85
मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन विनोद जैन का कहना है कि मजदूर व्यापारी और किसान का आपस में मिले बगैर काम नहीं चलता. लेकिन फिर भी हम दो से ज्यादा आदमी इकट्ठे नहीं होने देते. सोशल डिस्टेंस का पूरी तरीके से गोहाना अनाज मंडी में ध्यान रखा जा रहा है. गेहूं की उठान की भी समस्या आ रही है, जल्दी से उसका भी सरकार अच्छे तरीके से उठान करें क्योंकि मौसम खराब है.
बता दें कि हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की तादाद 301 पहुंच गई है. सोमवार को 5 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सोनीपत से 2 और फरीदाबाद, झज्जर और अंबाला से 1-1 कोरोना संक्रमित मिला है. सोनीपत में अब कोरोना केसों की संख्या 24 हो गई है जिसमें से 4 लोग ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- अंबाला के चंदपुरा गांव में पुलिस और डॉक्टर्स पर लोगों ने किया हमला