सोनीपत: जिले के गोहाना सब्जी मंडी में आवारा पशुओं की वजह से ग्राहक से लेकर व्यापारी तक परेशान हैं. नगर परिषद द्वारा कहा गया है कि आवारा पशुओं को पकड़ कर नंदीशाला या गौशाला में छोड़ दिया गया है, लेकिन अगले दिन फिर से सब्जी मंडी के अंदर भारी संख्या में आवारा पशु दिखाई देते हैं.
सब्जी व्यापारी गुलाब ने बताया कि सब्जी मंडी के अंदर 400 से 500 आवारा पशु घूम रहे हैं. यहां पर लोग उनसे बिल्कुल तंग आ चुके हैं. आवारा पशु खरीदी हुई सब्जी को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं. इसकी शिकायत तो हमने कहीं की नहीं, लेकिन कभी अधिकारी इनको ले जाते, कभी छोड़ जाते हैं. अब कुछ दिन पहले छोड़ गए है. इनसे तंग हम आ चुके हैं.
वहीं मंडी में सब्जी खरीदने आए रूपचंद यादव ने बताया कि सब्जी मंडी में आवारा पशु नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं. यहां पर करीब 400 से 500 आवारा पशु घूम रहे हैं. जो आए दिन खरीदी हुई सब्जियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसकी शिकायत हमने नहीं की है लेकिन पकड़ने भी कोई अधिकारी नहीं आता.
ये भी पढ़ें: पूर्व पार्षद के समर्थकों ने किया NH-1 जाम, पुलिस ने लाठीचार्ज कर जाम खुलवाया