सोनीपत: हरियाणा में गर्मी और उमस ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है. लू के थपेड़ों ने लोगों का अभी से घर के बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. बात करें सोनीपत की तो जिले में भीषण गर्मी का दौर जारी है. दोपहर में शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री के आसपास है. गर्मी के कारण घरों में लोगों को कूलर और पंखों का सहारा लेना पड़ रहा है.
बावजूद इसके लोगों को फिर भी राहत नहीं मिल रही है. तीखी धूप और उमस के कारण लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. उमस के कारण रात में भी लोगों को चैन नहीं मिल रहा है. रात को भी न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. आसमान से बरस रही उमस भरी गर्मी के कारण लोगों की दिनचर्या बेपटरी हो गई है. लिहाजा गर्मी के मारे लोगों का बुरा हाल है.
बता दें कि सुबह दिन निकलने के साथ ही पारा चढ़ने लगता है. गर्मी की तपिश और तेज गर्म हवा लू से बचने के लिए लोग घरों में बंद हैं. सुबह 10 बजते-बजते धूप इतनी तेज हो जाती है कि लोग घरों से बाहर निकलने में परहेज करते हैं. शरीर में पानी की कमी ना हो इसके लिए लोगों को नींबू पानी, शिकंजी और शीतल पेय पदार्थों पर ज्यादा जोर देना पड़ रहा है.
ये भी पढें-कोरोनाः जानिए हरियाणा के किस जिले में कितने मरीजों की हालत गंभीर है
शाम ढलने के बाद भी तापमान में गिरावट नहीं होने और उमस बरकरार रहने के कारण ज्यादा परेशानी हो रही है. रात को भी उमस ज्यादा होने के कारण पंखे और कूलर की हवा में भी लोगों को आराम नहीं मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी एक-दो दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा. 19 जून और इसके बाद मौसम में कुछ राहत की उम्मीद है.