सोनीपत: गोहाना में 29 मार्च से लगातार रसोई में जरूरतमंद लोगों के लिए खाना बनाया जा रहा है. सारा खाना बनाने के बाद प्रशासन को दिया जाता है और बस कुछ खाना कॉलोनीवासी के व्यक्तियों के लिए रख लिया जाता है.
लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए अब किन्नर समाज भी आगे आया है. गोहाना बाजार में शिव मंदिर में किन्नर समाज और कॉलोनी वासियों के सहयोग से रसोई में खाना बनाया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन 1000 से 1200 पैकेट खाना बनाया जाता है. ये खाना फिर प्रशासन को दिया जाता है जो मजदूर और जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचा रहे हैं.
रानी महंत किन्नर ने बताया कि शिव मंदिर में सभी के सहयोग से खाना बनाया जा रहा है. खाना बनाकर प्रशासन को दिया जाता है और जरूरतमंद व्यक्ति तक खाना पहुंचाया जा रहा है. जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक किसी को भी भूखा नहीं सोने देंगे.
ये भी पढ़ें- जींद में लॉकडाउन की पालना को लेकर नाके पर चली गोली