सोनीपत: खरखौदा कोरोना रिलीफ फंड में दान देने के लिए खरखौदा उपमण्डल के लोग लगातर अपनी रुचि दिखा रहे हैं. कोरोना रिलीफ फंड के दानियों की सूची में अब ग्राम पंचायत झरोठ का नाम भी जुड़ गया है. इसके साथ ही कन्या गुरुकुल खरखौदा ने भी बड़ी राशि कोरोना रिलीफ फंड में दान की है.
खरखौदा उपमण्डल अधिकारी कुमारी स्वेता सुहाग के अनुसार 1 लाख 71 हजार रुपये ग्राम पंचायत झरोठ एवं 1 लाख रुपये की राशि कन्या गुरुकुल खरखौदा तथा ग्यारह हजार रुपये राजकुमार नंबरदार गांव थाना कलां ने कोरोना रिलीफ फंड में दिए.
इस समय देश के आगे जो हालात चल रहे हैं. उसमें सभी नागरिक अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. कोई मंत्री हो, विधायक हो या आम नागरिक सभी से जितना बन पड़ता है दान कर रहा है. केंद्र सरकार ने एक ऑर्डीनेंस पास किया है जिसमें 2 साल तक सभी सांसदों की सैलरी से 30 फीसदी कटौती की जाएगी.
ये भी पढ़ें:- बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रमोट होंगे पहली से आठवीं क्लास तक के छात्र: सीएम
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 4400 लोग कोरोना की चपैट में आ चुके हैं. वहीं करीब 114 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में भी करीब 119 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.