सोनीपत: अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा के पास के इलाके से लापता हुए वायुसेना के एंटोनी एएन-32 विमान में सोनीपत के पंकज सांगवान भी शामिल हैं. पंकज सांगवान वायुसेना के एयर ट्रैफिक सर्विस विभाग में तैनात हैं. विमान लापता होने की खबर के बाद से ही सभी उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं.
पंकज के परिजनों से मिले पूर्व सीएम ओपी चौटाला
पूर्व मुख्यमंत्री औप इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला लापता जवान पंकज सांगवान के गांव कोहला पहुंचे. जहां उन्होंने पंकज के परिजनों से मुलाकात की.
कोहला गांव के रहने वाले हैं पंकज
22 साल के पंकज सोनीपत के गांव कोहला के रहने वाले हैं, पंकज करीब 4 साल पहले एयरफोर्स में भर्ती हुए. तभी से वो असम के जोरहाट में एयर ट्रैफिक सर्विस में तैनात हैं. विमान लापता होने की खबर के बाद से ही सभी उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं.