सोनीपत: हरियाणा में आए दिन ऑनलाइन फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं. इन दिनों गन्नौर क्षेत्र में ऑनलाइन ठग गिरोह सक्रिय है. बीते सोमवार को एक और नया ठगी का मामला सामने आया. इससे पहले तीन और मामले सामने आए थे. सोमवार को ठगों ने चौथी वारदात को अंजाम दिया. गन्नौर किशनपुरा कॉलोनी के रहने वाले मां-बेटे को ठगों ने अपना निशाना बनाया है. जहां ठगों ने उनके खाते से 1 लाख 9599 रुपये साफ कर दिए. शिकायतकर्ता ने थाना गन्नौर में ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार किशनपुरा कॉलोनी के रहने वाले रंजन सचदेवा ने बताया कि उसकी मां सरोज का खाता एसबीआई बैंक गन्नौर में है. 3 मार्च को उसके मोबाइल फोन पर एक मैसेज मिला. जिसमें उसकी मां सरोज के खाते से 99 हजार 999 रुपये निकलने की जानकारी थी. इसके अलावा उसके आईडीबीआई बैंक के खाते से भी 9600 रुपये निकाले जाने का संदेश आया. फिर वो बैंक में गया और मैनेजर से इस बारे में बात की तो बैंक मैनेजर ने बताया कि उनके पैसे UPI के द्वारा निकाले गए हैं.
ये भी पढ़ें: बिना OTP आए दंपति के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 89 हजार 496 रुपये
वहीं, मैनेजर ने बताया कि इस मामले की सूचना हेड क्वार्टर में भेजी जा चुकी है और इस पर कार्रवाई की जा रही है. लेकिन, पैसे अकाउंट में वापस नहीं आए हैं. वहीं, पीड़ित रंजन सचदेवा ने बताया कि ठगों ने उसके और उसकी मां के अकाउंट से 1 लाख 9599 रुपये निकाले हैं. थाना गन्नौर प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि पुलिस ने रंजन सचदेवा की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के बहादुरगढ़ में जहरीली गैस की चपेट में आने से 4 श्रमिकों की मौत, सेप्टिक टैंक में पाइप लगाने के दौरान हादसा