सोनीपत: गोहाना के धनाना गांव में कोविड-19 पॉजिटिव केस मिला है. जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री मुंबई की है. 29 वर्षीय युवक मुंबई में गया हुआ था, वापस लौटने के बाद रोहतक पीजीआई में कोविड-19 टेस्ट कराया. रिपोर्ट आने के बाद कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया.
इसके बाद गोहाना नागरिक अस्पताल की एचएमओ को सूचित किया गया. जिसके बाद परिवार वालों का भी टेस्ट कराया गया है. गोहाना उपमंडल की बात करें तो यहां पर अभी तक 13 कोविड-19 पॉजिटिव केस मामले सामने आ चुके हैं. एक और केस बढ़ने से टोटल संख्या 14 पहुंच गई है.
गोहाना कोविड-19 वायरस के उपमंडल नोडल अधिकारी डॉक्टर कर्मवीर ने बताया कि गोहाना में एक और कोविड-19 वायरस पॉजिटिव केस मिला है, जो गांव धनाना का रहने वाला है. जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई से है. मुंबई से वापस लौटते समय रोहतक पीजीआई में अपना कोविड-19 टेस्ट कराया. जिसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
रिपोर्ट आने के बाद उसके परिवार वालों का भी कोविड-19 टेस्ट कराया गया है और पूरे के गांव की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी और अभी तक गोहाना में 13 कोविड-19 मामले आ चुके हैं इसमें एक और इजाफा होने के बाद गोहाना उपमंडल में 14 कोविड-19 वायरस केस हो चुके हैं. जिनमें से 7 के करीब मरीज ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा 18 लोगों की मौत, 8 हजार के पार हुआ आंकड़ा