सोनीपत: केंद्र सरकार द्वारा पारित 3 कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा 26 जनवरी को दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर मार्च का आह्वान किया गया है जिसके चलते युवा किसानों की ड्यूटी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम देखने में लगाई गई है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए इन युवा किसान का कहना है कि 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित ट्रैक्टर परेड के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रका जाएगा. उन्होंने बताया कि 1 लाख के आसपास ट्रैक्टर 26 जनवरी को मार्च में हिस्सा लेंगे और उसके लिए हर ट्रैक्टर पर केवल 5 आदमी ही बैठेंगे.
युवा किसान सतनाम ने बताया कि उस ट्रैक्टर पर केवल चालक की जान पहचान के लोग ही होंगे ताकि कोई भी शरारती तत्व मार्च में शामिल ना हो सकें. सतनाम ने बताया कि अभी तक हमारे पास 2 हजार से ज्यादा युवा किसानों के आवेदन सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली कूच करने को लेकर मेवाती किसान बना रहे रणनीति
उन्होंने बताया कि हर युवा किसान को वॉकी टॉकी दिया जाएगा और उसके अलावा एक फर्स्ट एड किट दी जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना पर तुरंत एक्शन लिया जा सकें. सतनाम ने कहा कि हम किसी भी हालत में किसानों के ट्रैक्टर मार्च में कोई ऐसी घटना नहीं होने देंगे जिससे किसानों का नाम खराब हो. उन्होंने कहा कि हर जगह कड़ी नजर रखी जाएगी.