सोनीपत: जैसे-जैसे बरोदा उपचुनाव नजदीक आ रहा है. नेताओं के लहजे भी मर्यादा खो रहे हैं. विपक्षी नेता बीजेपी पर प्रदेश में विकास नहीं करने और जनता से वादाखिलाफी करने के आरोप लगा रहे हैं. तो वहीं सोनीपत सांसद रमेश चंद्र कौशिक ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बेहुदा आदमी करार दिया था.
वहीं अब बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर अमर्यादित टिप्पणी की है. एक जनसभा में ओमप्रकाश धनखड़ ने 2014 में हुई ओलावृष्टि पर बोलते हुए इशारों-इशारों में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को काली जुबान वाला बोल दिया.
ओमप्रकाश धनखड़ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने नारा लगाया था कि घर-घर मोदी, फसल होगी बोदी . उस समय हरियाणा में फसल अच्छी खड़ी थी, लेकिन कुछ व्यक्तियों की काली जुबान होती है और ऐसा ही हुआ. हरियाणा के अंदर भयंकर ओलावृष्टि हुई जिसमें किसानों की फसल खराब हो गई.
ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि ओलावृष्टि के बाद रात भर किसानों के फोन मेरे पास आए. मुझे नींद नहीं आई. सुबह होते ही मुख्यमंत्री के घर जाकर मैंने कहा कि हरियाणा में किसानों की फसल ओलावृष्टि से बर्बाद हो गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 10:00 बजे कार्यालय में मिलना. कार्यालय में मिलने के बाद मिनिमम 500 रुपये से लेकर 12000 रुपये तक का मुआवजा देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया.
ये भी पढ़ें: बेहद संघर्ष भरा रहा रानी रामपाल का सफर, कोचिंग और किट के लिए भी नहीं थे पैसे