सोनीपत: जिले में आवारा पशुओं के आतंक से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. ऐसा ही एक मामला खरखोदा से सामने आया है, जहां एक बेसहारा पशु ने शहर में स्थित सब्जी मंडी में एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी.
बेसहारा पशु की टक्करों से घायल बुजुर्ग को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उस बुजुर्ग को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
'संबंधित अधिकारियों से बात करेगी पुलिस'
पुलिस का कहना है कि रविवार को शिकायत मिली थी कि शहर में स्थित सब्जी मंडी में रहने वाले बुजुर्ग बलदेव को एक बेसहारा पशु ने टक्कर मार दी. जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं जांच अधिकारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत और बयान के आधार पर मामला दर्ज कर संबंधी अधिकारियों से बेसहारा पशुओं के बारे में बात की जाएगी.
वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक बलदेव अपने भाई के साथ मंडी में सब्जी बेचता था और सब्जी मंडी में ही रहता था. परिजनों के अनुसार मृतक मंडी के पिछले हिस्से में कुछ काम से जा रहा था. तभी बेसहारा पशुओं के झुंड में से एक पशु ने आकर टक्कर मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के लिए पीजीआई रोहतक ले जाते वक्त बलदेव ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में CAA पर जागरुकता के लिए सेमिनार का आयोजन, लोगों से की शांति की अपील