सोनीपत: जिले में अपराध चरम पर है. आए दिन अपराधी हत्याओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. ताजा मामला सोनीपत के लहराडा के पास निर्माणाधीन मंडी का है, जहां एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई. वारदात की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया.
मामले की जानकारी देते हुए सदर थाना एसएचओ रमेश चंद्र ने बताया कि मनोज उर्फ गणपत रविवार की शाम को घर से निकला था. रात को वह घर नहीं लौटा, सुबह के समय परिजनों को पुलिस से सूचना मिली कि उसका शव लहरा के पास निर्माणाधीन नई अनाज मंडी में पड़ा मिला है. मौके पर पहुंचकर देखा तो उसके गले पर तेजधार हथियार के निशान थे. शव के पास शराब की खाली बोतलें व खाने-पीने का सामान भी मिला.
परिजनों का आरोप है कि रविवार शाम मनोज को राजेंद्र नगर के ही रहने 7-8 युवक अपने साथ ले गए थे. सदर थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस जांच के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.